
नई दिल्ली/ शिवकुमार यादव/- दिल्ली में महिला समृद्धि योजना शुरू हो चुकी है. इस योजना के जरिए दिल्ली की महिलाओं हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। दिल्ली की तकरीबन लाखों महिलाओं को सरकार की इस योजना का लाभ मिलने का अमुमान लगाया जा रहा है।

दिल्ली सरकार की ओर से योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताऐं तय की गई हैं. उन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा। योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र से लेकर आय तक तय की गई है. इसके साथ ही एक और शर्त और तय की गई है. जिससे दिल्ली की लाखों महिलाओं पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।
परिवार की एक ही महिला को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की गई है. सरकार ने इस योजना के तहत परिवार की सिर्फ एक ही महिलाओं को लाभ देने का प्रावधान रखा है. यानी अगर किसी परिवार में एक से ज्यादा महिलाएं हैं. तो उन सभी को लाभ नहीं मिल पाएगा उनमें से सिर्फ एक ही महिला को लाभ मिलेगा।
उनमें से किसी महिला को लाभ मिलेगा। इसके लिए कोई दिशा निर्देश तय नहीं किए गए है। बता दें सरकार की इस शर्त से काफी महिलाओं को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि कई परिवार ऐसे हैं. जिनमें एक से ज्यादा महिलाएं इस योजना के लिए पात्र है. लेकिन बावजूद इसके अब उन्हें योजना में 2500 रुपये नहीं मिल पाएंगे।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इसके अलावा बात की जाए तो महिलाओं के पास योजना में लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना भी जरूरी है. बिना इन दस्तावेजों के महिलाओं को योजना में लाभ ही नहीं मिल पाएगा. इनमें बात की जाए तो दिल्ली का वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिल्ली के पत्ते का आधार कार्ड और बीपीएल कार्ड होना जरूरी है. इनमें से अगर एक भी दस्तावेज महिलाओं के पास नहीं होता तो उन्हें योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. बता दें जिन महिलाओं के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख से ज्यादा है उन्हें भी योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा।
More Stories
द्वारका जिला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का मामला सुलझाया
‘राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि’ कार्यक्रम में स्वामी रामभद्राचार्य जी का ओजस्वी व्याख्यान
ट्रंप का दावा- जल्द सुलझ जाएगा भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित,
भारत के खिलाफ ’तीसरा फ्रंट’ खोलने की तैयारी में तुर्किये!
महाराष्ट्र में फिर पक रही सियासी खिचड़ी!