
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/-ः देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने छोटे व गरीब दूकानदारों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होने सोमवार से सभी साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। उन्होने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा कि ’हमें गरीबों की चिंता है, इसलिए हम वीकली बाजार खोल रहे हैं. लेकिन इस दौरान बाजारों में सभी को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा।
साप्ताहिक बाजार संगठन पिछले काफी समय से डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (क्क्ड।) और दिल्ली सरकार से बाजारों को खोलने की इजाजत देने की मांग कर रहे थे। लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने उस वक्त अनुमति नहीं दी थी। लेकिन जैसे ही कोरोना के केसों में गिरावट आई। दिल्ली सरकार ने वीकली मार्केट पर लगी पाबंदी को हटा दिया। अब सोमवार से साप्ताहिक बाजार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे। इस फैसले से व्यापारी वर्ग और दिल्ली की जनता काफी खुश है।
उधर, वीकली बाजार खोलने पर दिल्ली बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ’दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद आखिरकार केजरीवाल सरकार को झुकना पड़ा, भाजपा ने इसे अपनी जीत बताया। साप्ताहिक बाजार के जरिए अपनी जीविका चलाने वाले सभी लोगों को बधाई। भाजपा इसी तरह जनता के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी और केजरीवाल सरकार की आंखें खोलती रहेगी।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा