नई दिल्ली/- दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक यात्री पहुंचा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि यात्री दुबई से आया है और उसके पास बेशकीमती घड़ियां हैं। यात्री के पास से सात घड़ियां बरामद की गईं। पहले तो यह मामला बहुत ही सामान्य लग रहा था, लेकिन जब घड़ियों की कीमत पता चली तो सभी के होश उड़ गए।
इनमें से एक घड़ी की कीमत 27 करोड़ रुपये! जी हां…27 करोड़ है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को जो घड़ी जब्त की गई, उसकी कीमत 27 करोड़ रुपये ही थी। यानी 60 किलोग्राम सोने से भी कहीं ज्यादा।
गुरुवार को सामने आए इस मामले ने हर किसी को चौंका दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर इस घड़ी में ऐसा क्या है? यह कौन सी कंपनी की है? घड़ी इतनी खास क्यों है और दिल्ली एयरपोर्ट पर कैसे आई ? आईये जानते है इस घड़ी के बारें मेंः-
यात्री की तलाशी में बरामद सातों घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ रुपये थी। ये घड़ियां रोलेक्स, पीगेट और जैकोब एंड कंपनी जैसी कंपनियों की थीं। अधिकारियों ने बताया, यात्री के पास से पांच रोलेक्स, एक जैकोब एंड कंपनी. और एक पीगेट कंपनी की घड़ी मिली। आईजीआई एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर जुबैर रियाज कामिली ने बताया, इनकी कीमत 60 किलोग्राम सोने की तस्करी के बराबर है। अधिकारियों ने बताया, ये सभी कलाई घड़ियां हैं।

अधिकारियों ने बताया, बरामद की गई घड़ियों में एक घड़ी अमेरिकी आभूषण एवं घड़ी निर्माता कंपनी जैकोब एंड कंपनी की है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, यह घड़ी सोने और हीरे से जड़ी हुई है। यह 54 गुणा 43 एमएम व्हाइट गोल्ड और 18-कैरेट सफेद सोने से बनी है। घड़ी में 76 सफेद हीरे लगे हैं। घड़ी का डायल भी हीरे से जड़ा हुआ है।

जैकोब एंड कंपनी की हीरे जड़ित घड़ी की कुल कीमत 27 करोड़, नौ लाख, 26 हजार इक्यावन रुपये है। वहीं पीगेट कंपनी की घड़ी 30 लाख, 95 हजार, चार सौ रुपये है। इसके अलावा रोलेक्स की अन्य चार घड़ियां चार करीब-करीब 15-15 लाख रुपये की हैं। तस्कर के पास से एक ब्रेसलेट व आईफोन भी जब्त किया गया है।

कस्टम अधिकारी जुबैर रियाज ने बताया, आरोपी का दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम है। वह दुबई से दिल्ली एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवरी देने आया था। क्लाइंट गुजरात का रहने वाला है।

आरोपी ने इससे ज्यादा क्लाइंट के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। वहीं कस्टम अधिकारी ने बताया, आरोपी के पास बरामद किए गए सामान के जरूरी दस्तावेज मौजूद नहीं थे।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया