नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर छाया हुआ है। अस्पतालों में मलेरिया व डेंगू के मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। हालांकि एमसीडी अपने सभी वार्डों में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम को लेकर फॉगिंग अभियान चलाये हुए है लेकिन इसी बीच दिल्ली सरकार भी अब इस अभियान में कूद पड़ी है और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी हाथों में फॉगिंग मशीन लेकर सड़कों व गलियों में निकल पड़े है। वहीं दिल्ली में डेंगू व मलेरिया के प्रकोप के चलते अब एमसीडी व दिल्ली सरकार में राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा व आम आदमी पार्टी दिल्ली में साफ-सफाई व दवाईयों के छिड़काव को लेकर भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
नजफगढ़ निगम वार्ड जोन में चल रहे फॉगिंग अभियान पर जोन के चेयरमैन सत्यपाल मलिक ने कहा कि हम बिमारियों को लेकर राजनीति नही करते सिर्फ काम करते है ताकि लोग सुरक्षित रहे। राजनीति का काम सिर्फ आम आदमी पार्टी का जो करती कुछ नही सिर्फ पोस्टरबाजी कर लोगों में बने रहने चाहती है। लेकिन यहां काम बोलता है और हम कोरोना काल से लगातार क्षेत्र की साफ-सफाई व दवाईयों के छिड़काव की क्रिया को जारी रखे हुए है। हमारे निगमकर्मियों ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाई है और निगम पार्षद उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। लेकिन निगम चुनावों में अपनी छवि बनाने के लिए आम आदमी पार्टी भाजपा पर निगम में काम न कर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है। और अब जब चुनाव सिर पर है तो केजरीवाल को जनता की याद आ रही है। आप के कार्यकर्ता हाथों में मशीने उठाकर फॉिंगंग का नाटक कर रहे है जबकि उन्ळे तो यह भी नही पता फॉगिंग के लिए क्या-क्या व कितनी मात्रा में दवाईयां डलती हैं।
नजफगढ़ में पिछले 15 दिन से फॉगिंग अभियान चला हुआ है जिसकारण लोगों का कहना है कि अब घरों में मच्छरों की संख्या में कमी आई है। हालांकि जोन में डेंगू व मलेरिया के काफी मरीज सामने आ चुके है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि हम जो कर सकते है कर रहे है। नजफगढ़ वार्ड में मौके पा मौजूद मलेरिया इंस्पैक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी टीमें घर-धर जाकर जलभराव से संबंधित उपकरणों जैसे कूलर, पानी की टंकी, खाली बर्तनों व नालियों की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएचआई अरविंद कुमार ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के खिलाफ निगम ने अभियान चलाया हुआ है जिसमें फॉगिंग से लेकर दवाईयों से छिड़काव व साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को पानी में डालने वाली गोलियां व छिड़काव के लिए दवाईयां भी दी जा रही हैं। इतना ही नही जब भी लोग अपने क्षेत्र में मच्छर-मक्खियों की शिकायत करते है तो हमारी टीम तुरत कार्यवाही करती है। उन्होने बताया कि निगम के जोन चेयरमैन सत्यपाल मलिक जी इस काम की स्वयं देखरेख कर रहे है और छोटी नालियों से लेकर बड़े नालो तक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। फॉगिंग कर रहे कर्मचारी गौरव ने बताया कि फॉगिंग के लिए हमारी टीम 4 लीटर डीजल में 1 लीटर पैट्रोल व 28 एमएल सैफरोथिन का घोल तैयार करती है। यह घोल बनाने का सही तरीका है जिससें ज्यादा जहरीला धुआं नही बनता है लेकिन मच्छर-मक्खी पर इसकी मारक क्षमता सही है। इसके अलावा अगर कोई भी किसी भी तरह का घोल मारता है तो वह इंसानों के लिए हानिकारक हो सकता है। कुछ लोग ऐसा ही कर रहे है जिससे राहत कम परेशानी ज्यादा हो रही है। अब निगम ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का भी मन बना रहा है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी