
नई दिल्ली/- दिल्ली के जाने माने स्कूल गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल नानक प्याऊ मैं डी.एच. क्रिकेट और ज्ञानती क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया! जिसमें डी.एच क्रिकेट के कप्तान वैभव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया! जिसमें ज्ञानती क्रिकेटर अकादमी ने 30 ओवर में 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया! डी.एच क्रिकेट के फास्ट बॉलर युवराज ने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए! यंग टैलेंट श्रेयांश मलिक मात्र 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए ! इस बीच जाने-माने स्पिनर और कप्तान डी.एच क्रिकेट के वैभव ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका के कमाल की गेंदबाजी करी ! और अंत में विराट व जैनुश और एशमन जिंदल को एक-एक विकेट से संतुष्ट होना पड़ा! जवाब में डी.एच क्रिकेट ने मात्र दो विकेट खोकर 370 रनों का विशाल स्कोर मात्र 28 ओवर में बनाकर ज्ञानती क्रिकेट अकादमी पर विस्फोटक जीत दर्ज करी! डी.एच. क्रिकेट के की ओर से विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज विराज ने 21 चौक्के और 4 छक्के की बदौलत मात्र 60 बॉल पर 114 रनों की शतकीय नबाद पारी खेली ! अंत में गर्वित 34 और कप्तान वैभव के 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा!
More Stories
दिल्ली में तेज बारिश व तुफान ने ली 4 लोगों की जान
केवल एक ढांचा बनकर रह गया द्वारका में मधुविहार का फुट ओवरब्रिज
यूपीएससी में भरथल के दीपक गोदारा ने प्राप्त की 92वीं रैंकिंग
इस्कॉन ‘द अमेरीलिस’ करोल बाग में भगवान के प्रथम दर्शन 4 मई को
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बदरीनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश
पवनदीप राजन का भीषण सड़क हादसा, हालत गंभीर – फैंस कर रहे सलामती की दुआ