नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में बृहस्पतिवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। लेकिन महिला की हत्या के बाद आरोपी ने भी अपने घर की छत पर जाकर उसी रिवाल्वर से खुदकुशी कर ली। हत्या के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पहचान कर उसके घर पहुंची तब उसकी आत्महत्या का पता चला।
पुलिस उसे पास के अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृत महिला और आरोपी एक दूसरे को जानते थे और कुछ साल पहले एक जिम में जाते थे। पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला की दोनो के मकान एक-दूसरे 200 मीटर की दूरी पर थे। मृतका की शिनाख्त 42 साल की रेणू गोयल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान 23 साल के आशीष के रूप में हुई है। जिसकी पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पहचान की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि रेणू अपने पति डीपी गोयल और दो बच्चों के साथ वैशाली इलाके में रहती थी। उसके पति का प्रॉपर्टी का कारोबार है। वहीं, रेणू गृहणी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 8.45 बजे पुलिस को डाबड़ी इलाके में महिला को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए हैं। जहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि महिला को मृत घोषित कर दिया गया है।
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुट गई। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी की पहचान आशीष के रूप में की। आशीष अपने परिवार के साथ रेणू के घर से कुछ दूरी पर अपने माता-पिता के साथ रहता था।
पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची। वहां पता चला कि आरोपी ने घर की छत पर खुद को गोली मार ली है। पुलिस उसे लेकर पास के अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि रेणू और आशीष एक दूसरे को जानते थे। दोनों की एक जिम में मुलाकात हुई थी। कुछ साल पहले तक दोनों एक ही जिम में जाते थे। आशीष ने किस वजह से रेणू की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है, इसकी तह तक जाने के लिए पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। साथ ही दोनों के फोन को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा कर पायेगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी