नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाए जाने के बाद विपक्षी दलों ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप से दोस्ती का भारत को कोई फायदा नहीं हुआ है। विपक्ष ने कहा कि मोदी और ट्रंप की दोस्ती देश के हित में काम नहीं आई। कांग्रेस ने पीएम मोदी से इंदिरा गांधी की तरह अमेरिका के खिलाफ खड़े होने की अपील की। विपक्षी दलों ने इसे भारत की संप्रभुता पर हमला और मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता बताया।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेनी चाहिए और अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने डटकर खड़ा होना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाया है। उनके और मोदी के बीच की सारी ’तारीफ’, ’हाउडी मोदी’ जैसे कार्यक्रम का कोई असर नहीं हुआ। रमेश ने कहा, मोदी को लगा कि अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत पर की गई अपमानजनक बातों पर चुप रहें कृ जैसे ऑपरेशन सिंदूर को रोकना, पाकिस्तानी सेना प्रमुख को खास भोज देना, आईएमएफ और विश्व बैंक से पाकिस्तान को मदद दिलवाना कृ तो भारत को अमेरिका से विशेष दर्जा मिल जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इंदिरा गांधी से सीख लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने मजबूती से खड़ा होना चाहिए। एक अन्य पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा, मोदी ने 10 मई की शाम को इस उम्मीद में अचानक ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया कि ट्रंप से कोई अच्छा व्यापार समझौता हो जाएगा। लेकिन अब तक ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ। तो फिर झुकने का फायदा क्या हुआ? तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, 56 इंच, 25 से कम है! ट्रंप के इस 25 फीसदी टैरिफ पर अब 56 इंच क्या कहेगा? इसे याद रखिए..। वीडियो में मोदी अबकी बार ट्रंप सरकार का लगाते दिख रहे हैं।
अपनी कमियों को स्वीकार करे सरकार- मनोज झा
राज्यसभा में राजद सांसद मनोज झा ने संसद परिसर में कहा, हमें दुख है कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी के शासन में हो रहा है। सरकार को अपनी कमियां स्वीकार करनी चाहिए, सबको विश्वास में लेना चाहिए और दिखाना चाहिए कि भारत एक मजबूत देश है।

एक तरफ व्यापार समझौते पर बातचीत, दूसरी तरफ भारत का अपमानः पी. सतोष कुमार
भाकपा सांसद पी. संदोष कुमार ने ट्रंप के फैसले को भारत का अपमान बताया। उन्होंने कहा, यह भारत और उसकी प्रतिष्ठा के लिए एक और अपमान है। एक तरफ व्यापार समझौते की बात हो रही है, दूसरी तरफ ट्रंप भारत के हितों का अपमान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री बताएं संसद को भरोसे में क्यों नहीं लियाः तिरुचि शिवा
द्रमुक नेता तिरुचि शिवा ने कहा कि इस मुद्दे पर केवल प्रधानमंत्री ही जवाब देने के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्या हुआ, क्यों हुआ और इसका भारत पर क्या असर होगा। संसद को इस पर भरोसे में नहीं लिया गया।

पुरस्कार बटोरने में लगे थे पीएम मोदी, छवि बनाना प्राथमिकताः मणिकम टैगोर
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने कहा, यह मोदी सरकार की नाकामी है। विदेश मंत्री असफल रहे हैं। ’हाउडी मोदी’, ’अबकी बार ट्रंप सरकार’ जैसे नारों का क्या हुआ? मोदी हर जगह पुरस्कार बटोरने में लगे थे, भारत के हितों की जगह अपनी छवि बनाना उनकी प्राथमिकता थी। इसी वजह से भारत कमजोर दिख रहा है।

जब तक झुकेगी मोदी सरकार, ब्लैकमेल करता रहेगा अमेरिकाः दीपंकर भट्टाचार्य
भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने फेसबुक पर लिखा कि ट्रंप सिर्फ भारत के ऊंचे टैरिफ और व्यापार अवरोधों के लिए ही नहीं, बल्कि रूस से सैन्य सामान और ऊर्जा खरीदने के लिए भी भारत को सजा दे रहे है। इसका मतलब साफ है कि अमेरिका चाहता है कि भारत पूरी तरह उसी पर निर्भर हो जाए। क्या इससे बड़ा भारत की संप्रभुता पर हमला हो सकता है? जितना ज्यादा मोदी सरकार झुकेगी और चुप रहेगी, उतना ही अमेरिका ब्लैकमेल करता रहेगा।

भारत की विदेश नीति को मरोड़ने की खुली कोशिश, भाजपा चुपः डी राजा
भाकपा के महासचिव डी राजा ने कहा कि ट्रंप ने कम से कम 30 बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ये भारत की विदेश नीति को मरोड़ने की खुली कोशिश है, लेकिन भाजपा चुप है। राजा ने एक्स पर लिखा, मोदी सरकार का जवाब क्या है? एक भी शब्द नहीं। कोई विरोध नहीं। न ही संसद में ट्रंप की निंदा करने की हिम्मत, न प्रधानमंत्री की ओर से, न किसी मंत्री की ओर से। प्रधानमंत्री को बोलना चाहिए। यह वक्त है कि भारत अपनी राजनीतिक आजादी, आर्थिक संप्रभुता और नैतिक ताकत को फिर से स्थापित करे।
शुरू से टैरिफ लगाना था डोनाल्ड ट्रंप का इरादाः चमला किरण कुमार रेड्डी
कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा कि ट्रंप भारत सरकार को धमका रहे हैं और यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। एक अन्य कांग्रेस सांसद चमला किरण कुमार रेड्डी ने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि ट्रंप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ट्रंप का इरादा शुरू से ही भारत पर टैरिफ लगाने का था। उन्होंने मांग की कि सरकार अमेरिका से तुरंत व्यापार समझौता करे, क्योंकि इससे भारत के निर्यात और अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।

ट्रंप का भारतीय सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। यह फैसला उस समय आया है, जब भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत ठप पड़ी हुई है। अपने बयान में ट्रंप ने भारत के ऊंचे टैरिफ, रूस से भारी मात्रा में सैन्य और ऊर्जा खरीद और ’असहनीय व्यापार बाधाओं’ को इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि भारत को 25 फीसदी टैरिफ के साथ-साथ जुर्माना भी देना होगा, क्योंकि अमेरिका को भारत के साथ बड़े व्यापार घाटे का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रंप ने भारत को ’मित्र’ भी बताया।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित