मानसी शर्मा /- टाटा पावर लिमिटेड एक लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली छठी कंपनी बन गई है। गुरुवार (7 दिसंबर) को टाटा पावर का शेयर 11.03% की तेजी से 326.60 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा, कंपनी का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। व्यापार के दौरान टाटा पावर के शेयर ने 52 वीक में 332.15 रुपए का उच्चांक भी बनाया था।
इस साल टाटा पावर ने 54% का रिटर्न दिया
पिछले छह महीनों में टाटा पावर का स्टॉक ४८.०२ प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं पिछले महीने में यह लगभग 28.10 प्रतिशत बढ़ा है। 2023 में टाटा पावर ने 54.17% का रिटर्न दिया है। साथ ही, पिछले एक वर्ष में कंपनी का शेयर 45.12% बढ़ा है। उससे पहले, शुक्रवार को ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप की पांचवीं कंपनी बन गई, जिसका मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टाइटन, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील टाटा पावर और ट्रेंट के अलावा टाटा ग्रुप की एक लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप है।
मार्केट कैप के मामले में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में सबसे ऊपर है। इसका बाजार मूल्य 16.63 लाख करोड़ रुपये है। TCS 13.24 लाख करोड़ रुपए के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि HDFC बैंक 12.38 लाख करोड़ रुपए के साथ तीसरे स्थान पर है। ICICI बैंक 7.01 लाख करोड़ रुपए के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि Infosys 6.08 लाख करोड़ रुपए के साथ पांचवें स्थान पर है।
टाटा-पावर ने बीकानेर ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का किया अधिग्रहण
5 दिन पहले टाटा पावर लिमिटेड ने बीकानेर ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया। कंपनी ने बताया था कि उसने करीब 1,544 करोड़ रुपए में बीकानेर-III नीमराना-II ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के अधिग्रहण की बिडिंग यानी बोली जीती है।
More Stories
डी.एच क्रिकेट की रोमांचक जीत! विराज के विस्फोटक शतकीय पारी ने मचाया कोहराम!
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी