बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में है। वहीं एक्ट्रेस के एक्स पति आदिल दुर्रानी जेल से बाहर आ गया है और जेल से बाहर आते ही आदिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों के सवालों पर आदिल ने राखी को झूठा बताया। साथ ही राखी को लेकर कहा कि वह कभी मां नहीं बन सकती है। इस पर अब राखी ने चुप्पी तोड़ी है।
राखी सावंत मां नहीं बन सकती- आदिल
दरअसल आदिल ने एक्ट्रेस पर फर्जी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का ढोंग करने का आरोप लगाया है। आदिल ने यहां तक कहा कि राखी सावंत ने अपना यूट्रस निकलवा लिया है और इसलिए वह मां नहीं बन सकती हैं। वहीं अब राखी सावंत ने अपना बचाव करते हुए आदिल के सभी आरोपों को झूठा बताया है। इस पर राखी सावंत ने अपनी गायनकोलॉजिस्ट के क्लिनिक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
एक्ट्रेस ने आदिल के आरोपों पर दिया रिएक्शन
वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत इमोशनल होते हुए बताती हैं कि भगवान हर जगह नहीं आ सकते लेकिन भगवान ने डॉक्टरों को बनाया है ताकि हम जैसे पीड़ित अच्छी जिंदगी जी सकें। राखी आगे कहती हैं कि थोड़े टाइम पहले मेरा यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था आदिल के साथ शादी करके मुझे बच्चा करना था लेकिन अगर मैंने वक्त से पहले बच्चा पैदा किया होता तो मेरे यूट्रस में फाइब्राइड हो जाता तो आज मैं अपनी डॉक्टर के पास आई हूं जिन्होंने मेरा फायब्रोइड का ऑपरेशन किया था।
डॉक्टर ने बताया सच
इसके बाद राखी अपनी गायनकोलॉजिस्ट की तरफ कैमरा घूमती है और फिर डॉक्टर वीना कहती हैं कि राखी मां बन सकती है राखी का यूट्रस में काफी फायब्रोइड्स से जो सारे निकाल दिए गए हैं और अब वे पूरी तरह ठीक हैं। उनके पीरियड्स भी बराबर आ रहे हैं कोई तकलीफ नहीं है। इसलिए वे मां बन सकती हैं। डॉक्टर राखी के यूट्रस निकाले जाने की बात को भी खारिज करती हैं।
आदिल कर रहा बदनाम-राखी सावंत
इसके बाद राखी कहती हैं कि आदिल पूरी दुनिया को कह रहा है कि मैं मां नहीं बन सकती हूं। इस पर डॉक्टर कहती हैं कि राखी मां बन सकती है। इसके बाद राखी कहती हैं कि मैंने अपने एग्स भी ड़क्टर के पास पिजर्व करवाए हुए हैं और डॉक्टर ने साफ कहा है कि मैं मां भी बन सकती हूं तो ये आदिल पूरी दुनिया मे मुझे बदनाम कर रहा है।


More Stories
किसान दिवस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राष्ट्रव्यापी लाइव संवाद
इंश्योरेंस फ्रॉड सिंडिकेट का पर्दाफाश, द्वारका साउथ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
कांकेर घटना पर जेसीसीजे का तीखा रुख, अमित जोगी बोले—बंद सही, वजह भ्रामक
शिक्षा में नवाचार को नई दिशा देगी केंद्र की पहल
भारत–बांग्लादेश संबंधों में बढ़ता तनाव, वीजा सेवाएं बंद होने से हालात और बिगड़े
दिल्ली साइबर पुलिस ने QR कोड फ्रॉड का किया पर्दाफाश, राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार