नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/प्रदीप यादव/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग की अपील के बाद गुरूग्राम जिला में ई-एपिक को डाउन करना मतदाताओं ने शुरू किया है। अब तक जिला के लगभग 37 प्रतिशत मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर चुके हैं।
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पुनः जिला के मतदाताओं से कहा है कि चुनाव आयोग का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र हर व्यक्ति के लिए अपनी पहचान की पुष्टि के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। पहले इस दस्तावेज को बनवाने में मतदाताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसका सरलीकरण करते हुए ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट निकालने की सुविधा दे दी है। डा. गर्ग ने कहा कि किसी समय यदि जेब में मतदाता पहचान पत्र ना भी हो, तो घबराएं नहीं बल्कि अपने मोबाइल में ई-वोटर कार्ड डाउनलोड करके दिखा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 37 फीसदी ई-वोटर आई डी कार्ड डाउनलोड हो चुके हैं। शेष मतदाताओं को भी अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने को प्रेरित करने के लिए सभी बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि ई-एपिक केवल उन्हीं मतदाताओं का डाउनलोड हो सकता है जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय में अपडेट करवा रखा है या जिन्होंने इस वर्ष अपना नया वोट बनवाया है। उन्होंने बताया कि अब यह कार्ड इलैक्ट्रिक फाॅर्मेट में उपलब्ध है और इसे चाहकर भी कोई व्यक्ति एडिट नहीं कर सकता। इसकी पीडीएफ फाईल डाउनलोड करके मतदाता जरूरत पड़ने पर पिं्रट भी कर सकता है और लेमिनेट भी करवा सकता है। अगर कार्ड गुम हो जाए तो तुरंत अपने मोबाइल से डाउनलोड करें और प्रिंट करवा लें। इसके लिए अब चुनाव कार्यालय आकर दोबारा कार्ड बनवाने का झंझट खत्म कर दिया गया है। आंकडे देते हुए डा. गर्ग ने बताया कि 75-पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 37 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना ई-एपिक अभी तक डाउनलोड किया है। इसी प्रकार 76-बादशाहपुर क्षेत्र में लगभग 28 प्रतिशत मतदाताओं ने और 77 गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 43 प्रतिशत मतदाताओं ने ई-एपिक डाउनलोड किया है। 78-सोहना विधानसभा क्षेत्र में भी लगभग 42 प्रतिशत मतदाताओं ने ई-एपिक डाउनलोड किया है।
More Stories
कंपकपी क्यों होती है? ठंड में शरीर का यह स्वाभाविक प्रतिक्रिया समझें
मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद वाले बयान से सहमत नहीं आरएसएस..!
AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तकरार, दिल्ली चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज
दिल्ली देहात का नरेला इलाका बनेगा एजुकेशन हब, सरकार ने 7 नए विश्वविद्यालयों को की जमीन आवंटित
आरजेएस पीबीएच का “सकारात्मक भारत उदय” आंदोलन: प्रवासी भारतीयों के साथ 2025 की शुरुआत
कर्नाटक कांग्रेस अधिवेशन से पहले विवाद: गलत नक्शा दिखाने को लेकर भाजपा का हमला