छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को देगी 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता,

स्वामी,मुद्रक एवं प्रमुख संपादक

शिव कुमार यादव

वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी

संपादक

भावना शर्मा

पत्रकार एवं समाजसेवी

प्रबन्धक

Birendra Kumar

बिरेन्द्र कुमार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं आईटी प्रबंधक

Categories

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
November 14, 2025

हर ख़बर पर हमारी पकड़

छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को देगी 2500 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता,

-सीएम भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा में लोक लुभावन बजट पेश, ’बजट’ में की गई कई बड़ी घोषणाएं

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/रायपुर/शिव कुमार यादव/- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट-2023-24 पेश किया। यह सीएम बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। सीएम भूपेश बघेल सोमवार को गौठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र ब्रीफकेस पर उकेरा गया है को लेकर विधानसभा पंहुचें। सीएम भूपेश बघेल ने ब्रीफकेस के साथ फोटो खिंचवाई है। इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ राज्य की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया। बजट को राज्य सरकार के ’भरोसे का बजट’ के नाम से पेश किया। साथ ही सीएम ने घोषणा की कि सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रूपये का बेरोजगारी भत्ता देगी। इसके साथ ही सीएम ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का यह पांचवां बजट पेश किया है।  

सीएम भूपेश बघेल ने यह भी घोषणाएं कीं
-अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन
-राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान
-राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।
-डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
-सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।
-अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि। (राज्यांश से)
-कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान
-नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान
-मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, 100 करोड़ का प्रावधान
-कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी
-आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान
-सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान
-मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
-प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रवधान
-राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र
-भोजन सहाय योजना की राशि को बढ़ाकर 700 से 1200  रुपये की गई
-अनु.जाति व अनु.जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत
-जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान

खेती-किसानी के लिए भी सौगात
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। एक करोड़ साल लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है। राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान किया गया है। रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्तायुक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया गया है। आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। वहीं, विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान किया गया।

बजट में मुख्य घोषणाएं
-18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम और पंजीकृत हैं, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया
-आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया
-मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा
-101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
-मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
-शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी
-मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया को 1800 मिलेगा
-ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
-राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि
-होमगार्ड का वेतन 6300-6420 प्रतिमाह करने की घोषणा
-मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000 की जगह 50 हजार मिलेगा
-रीपा का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
-उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी
सीएम ने विधानसभा में पढ़ा बजट भाषण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट भाषण पढ़ा। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि किस तरह ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। छत्तीसगढ़ माडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है। विधानसभा में भूपेश बघेल ने ’भरोसे का बजट’, पेश करते हुए कहा कि हमने गोबर को गोधन बनाया। जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है। राज्य की आर्थिक स्थिति को सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया।

कांग्रेस ने सभी जिलों में मुख्यमंत्री के बजट भाषण का प्रसारण किया
सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये जा रहे वर्ष 2023-24 के बजट का प्रसारण कांग्रेस ने प्रदेश के हर जिला में किया ताकि प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलईडी के माध्यम से बजट का लाईव प्रसारण कार्यकर्ताओं सहित आम जनता को भी दिखाया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री के बजट भाषण को जनता के बीच पंहुचाने के लिए इसके सीधे प्रसारण की योजना को मूर्तरूप दिया।

बजट से लोगों की उम्मीदें पूरी करने का प्रयास
माना जा रहा है कि इस बार का बजट एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये या इससे ज्यादा का हो सकता है। बजट में सरकार का पूरा फोकस गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और कर्मचारियों पर रहने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को आवास देने की योजना भी लांच कर सकती है। इस कार्यकाल में भूपेश सरकार का यह आखिरी बजट होगा।

एक लाख चार हजार 603 करोड़ रुपये का था पिछला बजट
पिछले साल 2022 का बजट एक लाख चार हजार 603 करोड़ रुपये का था। इसमें खास तौर पर पुरानी पेंशन योजना बहाल की गई थी। मूल निवासी छात्रों को व्यापम और पीसीएस की परीक्षा में परीक्षा शुल्क से छूट दी गई थी। इसके साथ ही विधायकों की निधि दो से बढ़ाकर चार करोड़ की गई थी। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान किया गया था।

सीएम ने कहा- इसलिए है भरोसे का बजट
उन्होंने कहा कि यह उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को ‘नवा छत्तीसगढ़’ बनने का संबल दिया है। यह वही भरोसा है जो आपने हमारे घोषणापत्र पर, हमारी कार्यशैली पर और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है। हमने सरकार बनते ही महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था। इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से सभी परिचित हैं। चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां जिन्हें आप सब समझते हैं। लेकिन यह कहते हुए गर्व होता है कि इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हम बाहर निकले हैं और इस समय हम सबसे अच्छे आर्थिक प्रबंधन वाले प्रदेशों में से एक हैं। आपके ही ‘भरोसे’ का परिणाम है कि देशभर में मंदी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ के बाजारों में रौनक हैं। सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ में है। देशभर में छत्तीसगढ़ ने धान खरीदी में भी रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश में सुदूर अंचलों के आदिवासियों तक नई योजनाएं पहुंची हैं। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा का छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर की सरकारें अपना रही हैं।

आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा ’बजट’
उन्होंने कहा कि बजट देश के सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा। इस दौरान सीएम ने भरोसा बनाए रखने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि साथ ही यह जिम्मेदारी भी आप सबके कंधों पर रखना चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ को नकारात्मकता से भर देने वालों को पहचानिए और नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा को सब लोग मिलकर रफ्तार दीजिए।

About Post Author

आपने शायद इसे नहीं पढ़ा

Subscribe to get news in your inbox