

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुरूग्राम/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- गुरुग्राम जिला में वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे ड्राइव थु्र वैक्सीनेशन अभियान अब जोर पकड़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के तहत लोगों को अपनी गाड़ी से नीचे उतरे बगैर, गाड़ी में बैठे हुए ही कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगवाने की सुविधा दी है। इस सुविधा का मंगलवार को 160 लोगों ने फायदा उठाया। सैक्टर 68 की पार्किंग में ड्राइव थ्रु वैक्सीनेशन के तहत मंगलवार को लोगो का उनकी गाड़ी में ही टीकाकरण किया गया। इस स्थान पर 45 साल से ऊपर के लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाने वालों को यह सुविधा दी गई थी।
इस स्थान पर कोवैक्सीन की पहली डोज निशुल्क दी गई थी। यहां पर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं थी और 45 वर्ष से अधिक आयु के 160 लोग पहली डोज लगवाने के लिए अपनी गाड़ियों में आए। गुरुग्राम में टीकाकरण कार्य को देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से यह नया प्रयोग कर रहा है, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक में भी किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ड्राइव थ्रु वैक्सीनेशन का लोगों में काफी क्रेज देखा गया है।
More Stories
दिल्ली: 20 अप्रैल से 5 मई तक पूरे देश में वक्फ संशोधन जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी
राज्य में हिंसा, RSS जिम्मेदार- ममता बनर्जी, मुर्शिदाबाद हिंसा में घिरीं बंगाल सीएम का बड़ा आरोप
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग किए बंद
देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC ज़िम्मेदार- निशिकांत दुबे, राजनीति मैदान में मचा हंगामा
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने किया राव तुलाराम अस्पताल का औचक दौरा