-ह्यूमन केयर इंटरनेशनल के बच्चों ने देश भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर मेहमानों का मनमोहा
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ के ह्यूमन केयर इंटरनेशनल संस्था ने प्रेमधाम आश्रम के परिसर में 73वें गणतंत्र दिवस पर 101 फुट ऊंचा झंडा फहराया। इस अवसर पर दिचाऊं कला वार्ड की पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई और उन्होने परिसर में ध्वाजरोहण किया। वहीं द्वारका जिला बार कोर्ट के ंअध्यक्ष एडवोकेट वाई पी सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही संस्था के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश कर सबका मनमोह लिया। लोगों ने बच्चों की कला की खूब तारीफ की। इस मौके पर सभी ने मिलकर तिरंगा यात्रा भी निकाली।
गणतंत्र दिवस प्रोग्राम की शुरूआत जय जवान-जय किसान और जय विज्ञान की तीन प्रतिमूर्तियों के ऊपर फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद नीलम कृष्ण पहलवान ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद संस्था की तरफ से मेहमानों का सम्मान किया गया। जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के चेररमैन डा. आर के मेसी ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 38 साल से क्षेत्र में काम कर रही है। संस्था गरीबों के उत्थान से जुड़े लगभग सभी कार्यों को समासेवियों की मदद से पूरा कर रही है। इस अवसर पर नीलम कृष्ण पहलवान के अलावा शिक्षाविद्ध एस के गौड़, श्री जे सी अरोरा, श्री धर्मबीर सिंह, श्री रनबीर शौकीन पत्रकार, श्री राज कुमार शर्मा समाज सेवक, एडवोकेट वाई पी सिंह प्रेसिडेंट डीसीपीए द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन,,श्री नरेश सी शर्मा पूर्व प्रधान डीसीपीए, श्री अमित कुमार प्रधान, आवाज संस्था प्रदेश के कॉर्डिनेटर एडवोकेट सत्यकाम सैनी एवम करीब 25 वकीलों के अलावा काफी लोगो ने भाग लिया। सभी मेहमानों ने प्रोग्राम के अंत में अनाथ बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया।


More Stories
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला
द्वारका में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की सख़्त कार्रवाई
वाहन चोरी के नेटवर्क पर वार, द्वारका से आदतन अपराधी गिरफ्तार
5 साल की बच्ची को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया