
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रविवार को ,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “गज़ल“ का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि गजल दिल-दिमाग पर सुकून देती है। यह कोरोना काल मे 247 वां वेबिनार था।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कोरोना काल में लोग घरों में बंद हैं अकेलापन, उदासीनता का वातावरण है ऐसे समय में गज़ल मन को शांति प्रदान करती है।जगजीत सिंह जी,पंकज उदास,अनूप जलोटा आदि ने लोगो को जीने का रास्ता बताया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजू मेहरोत्रा(कालका ग्रुप ऑफ एजुकेशन) ने की। आयोजन में नरेन्द्र आर्य सुमन, प्रवीन आर्या, नताशा कुमार, दीप्ति सपरा, सुदेश आर्या, किरण सहगल ,नरेश खन्ना, रवीन्द्र गुप्ता, वीना वोहरा आदि ने रंजिश ही सही, ओठो से छुलो तुम,तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, दिल के अरमान आंसुओ, तुम तसल्ली न दो सिर्फ बैठे रहो आदि से वातावरण आकर्षक बना दिया। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने गायक कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया और एक गजल प्रस्तुत की। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद द्वारा कोरोना काल में भिन्न भिन्न विषयों पर 247 वेबिनार कर चुका है।
More Stories
केदारनाथ में मेडिकल एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा, सभी सवार सुरक्षित
ऑपरेशन सिंदूर व बीएसएफ जवान की सुरिक्षत वापसी के लिए रक्षा राज्यमंत्री से मुलाक़ात कर दिया धन्यवाद
पाकिस्तान का दावा हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं
ट्रंप ने कुक को भारत में आई फोन बनाने से किया मना
चलती बस में लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत
नेशनल गेम्स विजेताओं को समय पर मिलेगा सम्मान और प्रोत्साहन राशि : अनिल खत्री