नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब अपने हाथ उठा दिये हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की जनकारी देते हुए कहा कि अगर इसी तरह से रोजाना 25 हजार से ज्यादा केस सामने आते रहे तो हमारा सिस्टम चरमरा जायेगा। जिसे देखते हुए सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए अहम फैसला लेते हुए सोमवार को 6 दिन के लाॅक डाउन का ऐलान कर दिया है। सरकार के अनुसार आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक राजधानी में लॉकडाउन रहेगा। ये 6 दिन का मिनी लॉकडाउन है, जो कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई। दिल्ली का हेल्थ सिस्टम अब बड़ी मात्रा में मरीजों को संभालने में सक्षम नहीं है। अगर अभी लॉकडाउन नहीं लगाया तो दिल्ली बुरी स्थिति में पहुंच जाएगी। आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। खाने-पीने और मेडिकल व्यवस्थाएं जारी रहेंगी। 50 लोगों के साथ शादियां हो सकेंगी। इसके लिए अलग से पास जारी होंगे। प्रवासी मजदूरों से मेरी गुजारिश है कि ये छोटा सा लॉकडाउन है। दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा। आने-जाने में ही पूरा समय खर्च हो जाएगा। उम्मीद है यह लॉकडाउन छोटा रहेगा। सरकार आपका ख्याल रखेगी। मैं हूं ना, मुझ पर भरोसा कीजिए।’’
दिल्ली के मिनी लॉकडाउन में इन 6 दिनों में दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद
-सभी प्राइवेट दफ्तर वर्क फॉर होम की तर्ज पर काम करेंगे।
-सरकारी दफ्तरों और जरूरी और आपतकालीन सेवाएं खुली रहेंगी और इन पर छूट दी जाएगी।
-अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई कर्मचारियों को छूट।
-मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं पर भी छूट रहेगी।
-होटल-रेस्तरां बंद।
-मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद ।
-होम डिलिवरी या टेक अवे को परमिशन।
-बीमार मरीजों और वैक्सीन लगवाने वाले को छूट।
-प्रवासी कामगारों को कोई समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
-रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।
-साप्ताहिक बाजार जोन के हिसाब से खुलेगा।
-करोल बाग, चांदनी चैक, लाजपत नगर और सदर बाजार बंद।
-डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े
सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जाड़ी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,73,810 नए केस सामने आए हैं। नए केसों के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,61,919 हो गई है तो वहीं 24 घंटे के अंदर कोरोना 1,619 लोगों ने दम तोड़ा है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1,78,769 पहुंच गया है। भारत में एक्टिव केस अभी 19,29,329 और 1,29,53,821 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, तो वहीं देश में अब तक 12,26,22,590 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।


More Stories
आर्यन खान की वेब सीरीज पर फरीदा जलाल की बेबाक राय, क्या बोलीं जाने ?
ग्रहों के खास योग से बदलेगा इन 12 राशियों का भाग्य
जेल में बंद किन्नरों की स्वास्थ्य रिपोर्ट से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने दिया अलर्ट
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह में अमित शाह का बड़ा बयान
सहारनपुर हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई चौंकाने वाले राज
किश्तवाड़ में आतंकी मुठभेड़ फिर तेज, पांचवें दिन भी जारी तलाशी अभियान