पटना/अनीशा चौहान/- पटना में शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। दरअसल, दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाज़ी की। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
हंगामे में पुलिस की दखल
प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। झड़प के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर का गेट तोड़ दिया था। इसके बाद दोनों तरफ से लाठियां चलीं और माहौल बेकाबू हो गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर हालात को काबू में लिया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
दरभंगा से शुरू हुआ विवाद
यह पूरा मामला दरभंगा से शुरू हुआ था। गुरुवार को कांग्रेस से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने सफाई दी कि यह टिप्पणी किसी बाहरी व्यक्ति ने की थी। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में जुटी
पुलिस ने इस घटना में भोपुरा गांव निवासी रफीक रिजवी उर्फ राजा को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


More Stories
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पीओ एवं जेल बेल सेल ने अवैध शराब तस्कर को दबोचा
द्वारका जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी: अवैध हथियार के साथ कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का कहर, 4 साल के मासूम पर जानलेवा हमला
द्वारका सेक्टर-7 में कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
मुंबई मेयर पद पर सियासी घमासान, होटल पॉलिटिक्स पर संजय राउत का तीखा हमला
मौनी अमावस्या पर संगम तट पर तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका गया