नई दिल्ली/उमा सक्सेना/- उत्तर जिला पुलिस के कश्मीरी गेट थाना क्षेत्र में सतर्क गश्त और त्वरित कार्रवाई के चलते एक शातिर लुटेरा व ऑटो लिफ्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से लूटा गया आईफोन-11 और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने इस कार्रवाई से लूट और वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
कश्मीरी गेट थाना पुलिस को हाल के दिनों में वाहन चोरी, झपटमारी और लूट की घटनाओं को देखते हुए विशेष गश्त के निर्देश दिए गए थे। SHO के निर्देश पर बीट और पेट्रोलिंग स्टाफ को ‘रोको-टोको’ अभियान के तहत संदिग्धों की जांच और चोरी के वाहनों पर नजर रखने को कहा गया था। इसी रणनीति के तहत पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही थी।
दिनदहाड़े लूट की वारदात
पीड़ित सरवन कुमार (26), जो कश्मीरी गेट इलाके में मोबाइल एक्सेसरी बेचने का काम करते हैं, ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर 2025 दोपहर करीब 1:15 बजे वह युधिष्ठिर सेतु के पास अपने मोबाइल पर गाने सुनते हुए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार एक युवक ने अचानक उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी ने धक्का देकर आईफोन-11 लूट लिया और तिस हजारी की ओर फरार हो गया। पीड़ित ने शोर मचाते हुए मदद मांगी।
घटना के समय पुलिस पोस्ट ISBT की पेट्रोलिंग टीम—जिसमें SI नीरज के नेतृत्व में HC शीशराम, HC मुकेश और कांस्टेबल बाबलेश शामिल थे—मौके के पास ही मौजूद थी। शोर सुनते ही पुलिस टीम ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर मोहल्ला क्लिनिक, लाला हरदेव सहाय मार्ग के पास आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पीड़ित का लूटा हुआ आईफोन-11 बरामद कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के पास मौजूद होंडा एक्टिवा स्कूटी (DL14SE-4414) भी चोरी की थी। यह स्कूटी 29 दिसंबर 2025 को गांधी नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसका मामला पहले से दर्ज था। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवीन उर्फ विकास (24), निवासी ओल्ड गीता कॉलोनी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने लूट की वारदात और स्कूटी चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और जल्दी पैसे कमाने के लिए लूट व झपटमारी करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, नवीन पहले भी दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज 11 आपराधिक मामलों—झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट—में शामिल रह चुका है और सितंबर 2025 में ही जेल से बाहर आया था।
कश्मीरी गेट थाना पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से न केवल लूट की वारदात का तुरंत खुलासा हुआ, बल्कि वाहन चोरी का एक और मामला भी सुलझ गया। पुलिस का दावा है कि इलाके में गश्त और सतर्कता को और मजबूत किया जाएगा, ताकि सड़क अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।


More Stories
इंडिया हैबिटेट सेंटर में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का विजन 2026 प्रस्तुत
26 किलोमीटर की अनुशासित दौड़ के साथ BRG ने किया 2026 का जोशीला आगाज
नववर्ष पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार का संदेश, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
36 घंटे में शातिर स्नैचर-कम ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, तीन मामलों का खुलासा
दिल्ली के शास्त्री पार्क में युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोलकाता में अमित शाह का टीएमसी पर तीखा हमला