
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ बॉलीवुड/ मानसी शर्मा – कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में मुनव्वर फारुकी के बाद अब पायल रोहतगी ने अपना सीक्रेट शेयर करा है। उनका यह सीक्रेट जान कर हर किसी के आंख से आंसू बह गए हैं। दरसल, पायल ने माँ न बन पाने का दर्द कई साल से मन में दबाया हुआ था, पायल ने यह दर्द शो में कैमरे के सामने बताया है।
अपको बता दें कि , पायल रोहतगी एक मजबूत कंटेस्टेंट है , ‘लॉक अप’ के कैमरे के जरिए फैंस को अपना सीक्रेट बताते हुए पायल रोहतगी ने रिवील किया कि उन्होंने आईवीएफ भी करवाया था , लेकिन असफल रहा। वह कभी भी माँ नहीं बन सकतीं और इस वजह से ही उन्होंने मंगेतर संग्राम सिंह से शादी नहीं की है। मैंने सोचा कि हम शादी तब करेंगे जब मैं प्रेगनेंट होऊंगी । इसलिए मुझे मेटली और फिजिकली फिट होना हे, ऐक्टिंग करन है और इस लाइफ के साथ चलते जाना है। 4-5 साल से हम लोग कोशिश कर रहे हैं, नहीं हो रहा है। इसलिए अब संग्रामव को रास्ता ढूंढना है।
भावुक संग्राम सिंह ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘पायल और मैं एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं। वह एक बहुत सशक्त महिला और एक बेटी हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जिंदगी के उतार – चढाव में हम हमेशा एक – दूसरे का साथ देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। मैंने उनसे बेइंतहा प्यार किया हैं। चाहे कोई भी हालात हो मैं हमेशा उसका साथ दूंगा। अगर वह मां नही बन सकतीं तो क्या हुआ , इसका मतलब यह नही हैं कि मैं कहीं और शादी कर लूं। ऐसा कभी नहीं हो सकता । मुझे उसमे कोई कमी नहीं दिखाई देती । मेरे लिए वह एक संपूर्ण जीवन संगिनी हैं। हम प्यार से हर कमी को पूरा कर देंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री आवास में होली का धूमधाम, सीएम धामी और मंत्रियों ने जमकर खेली होली
कानपुर में 12वीं की छात्रा की हत्या: आरोपी की गिरफ्तारी, मकान मालकिन पर आरोप
मुंबई के लीलावती अस्पताल का 1,500 करोड़ रुपये का घोटाला
ईरान में हुई ‘खूनी’ बारिश, क्या यह कयामत का संकेत है?
होलिका दहन पर इन संदेशों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे शुभकामनाएं
दिल्ली पुलिस एजिएस क्राइम टीम ने पकड़ा हत्यारोपित वांछित अपराधी