गुरूग्राम/शिव कुमार यादव/- ओएलएक्स पर ऑन लाईन सस्ते सामान का लालच देकर इंस्टाग्राम के जरिए ठगी करने वाले 11 ठगों को साइबर क्राइम ईस्ट थाना गुरूग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियों से 4.20 लाख नगद, चार मोबाइल व दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ में पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने करीब 4279 लोगों को 14 करोड़ 60 लाख का चुना लगाया है। इन लोगों ने पुलिस में शिकायत इनके खिलाफ शिकायत दी है। देशभर में आरोपियों के खिलाफ 198 मामले दर्ज है जिनमें से 16 मामले हरियाणा के है।

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की अगुवाई में साइबर क्राइम थानों की टीम ने पिछले दिनों एक महिला समेत 11 आरोपियों को अरेस्ट किया था। साइबर ठगी के मामलों में जांच करते हुए इन्हें अरेस्ट किया गया। ये लोग ओएलएक्स पर ऑनलाइन सामान खरीदने-बेचने के नाम पर और इंस्टाग्राम के जरिए ठगी की वारदात करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक कुमार, नवीन कुमार, धनवंत यादव, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाह, दीपक कुशवाह बताए गए।
कब हुई ठगों की गिरफ्तारी?
साइबर क्राइम थाना ईस्ट की टीम ने अपने यहां दर्ज केस में 26 मार्च से 23 अप्रैल 2024 के बीच इन आरोपियों को पकड़ा। इनके अलावा साइबर क्राइम थाना मानेसर की टीम ने राजस्थान खैरथल निवासी नदीम, रोहतक की इंदिरा कॉलोनी निवासी गुरप्रीत, दिल्ली नजफगढ़ निवासी नवीन को अरेस्ट किया। साइबर क्राइम थाना वेस्ट की टीम ने यूपी खलीलाबाद निवासी अमिता सिंह को अरेस्ट किया।

मोबाइल जांच के बाद हुआ खुलासा
इनके पास से 4 मोबाइल और 2 सिम बरामद हुए। इन मोबाइल को जांच के लिए इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर भेजा गया। वहां से जांच में पता चला कि इन मोबाइल का इस्तेमाल कर आरोपियों ने ठगी की वारदातें कीं।
डीसीपी साउथ व साइबर क्राइम सिद्धांत जैन ने बताया कि 11 आरोपियों के खिलाफ देशभर में 4279 शिकायतें पुलिस को मिली। इन्होंने 14 करोड़ 60 लाख रुपये लोगों से ठगे। आरोपियों ने ओएलएक्स पर सस्ते सामान का लालच देकर ये ठगी की है। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ओएलएक्स पर सामान खरीदने या बेचने के दौरान कभी भी एडवांस पेमेंट ना करें। ना ही किसी व्यक्ति के क्यूआर कोड या उसके द्वारा भेजे पेमेंट लिंक पर क्लिक ना करें।



More Stories
संघ स्थापना के 100 वर्ष पर वैचारिक महाकुंभ, देश की चुनौतियों और उपलब्धियों पर मंथन
अमित शाह की सियासी ताकत और सत्ता में भूमिका पर सियासी बहस तेज
दिल्ली हाईकोर्ट से कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज
संस्कृत और देवनागरी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान पर प्रो. डॉ. मूल चन्द सम्मानित
महान गौ-भक्त और दानवीर बांके पहलवान जी ने फिर जीता लोगों का दिल
टाटा मुंबई मैराथन 2026: 35 हजार धावकों की ऐतिहासिक भागीदारी