अनूप कुमार सैनी/रोहतक/नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कर्मियों की क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी में चल रही 17वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी इम्पलाइज वाइस चांसलर्स कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। एमडीयू की टीम ने आज फाइनल में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 20 रन से हराते हुए इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। एमडीयू के दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एमडीयू की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। नरेंद्र कुमार और गौरव दुरेजा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रनों की ओपनिंग सांझेदारी की। नरेंद्र कुमार के 42 रन तथा गौरव के 49 रनों की बदौलत एमडीयू की टीम ने 20 ओवर में 141 रन बनाए। कप्तान राज, दीपक कुमार, राजेश शर्मा व ऋषि सैनी ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की। 142 रन का पीछा करने उतरी पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। एमडीयू की कसी हुई गेंदबाजी के आगे पटियाला के बल्लेबाज असहज दिखे और पूरी टीम 121 रनों पर आल आउट हो गयी। एमडीयू की और से गेंदबाज दीपक कुमार ने 3 विकेट, पंकज नैन ने 2 विकेट, ऋषि सैनी ने 2 विकेट, राज ने 2 विकेट तथा नरेंद्र कुमार ने 1 विकेट लिए। एमडीयू ने 20 रनों से यह मैच जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। एमडीयू खिलाड़ी राजेश शर्मा, महिपाल फौगाट, समीर दहिया, रामबीर राणा, योगेन्द्र सिवाच, प्रवीन कुमार व राजेश कुमार ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। एमडीयू के नरेंद्र कुमार को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन और दीपक कुमार को बेस्ट बॉलर चुना गया।एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान कुलवंत मलिक समेत विवि अधिकारियों एवं कर्मियों ने एमडीयू की इस जीत पर पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिया में देश भर के 20 विश्विद्यालयों के कर्मियों की टीमों ने भाग लिया। एमडीयू की टीम इस प्रतियोगिया के अपने सभी 7 मैच जीतते हुए अजेय रही।
More Stories
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत, आईसीसी ले सकती है एक्शन
दौड़ की हर रनिंग कैटेगरी में रिकार्ड बना रहे बीआरजी के धावक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी में की बड़ी घोषणाएं, उपमंडल का दर्जा देने का किया वादा
जैसलमेर, कलकत्ता, जयपुर और नोएडा में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप ने लहराया परचम
68वीं राष्ट्रीय स्कूल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अंजलि ने जीता गोल्ड
हरियाणा के पिंजौर में मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा बयान, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन बिल से देश को होगा लाभ’