
नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- दिल्ली में कूड़ा निस्तारण को लेकर कोई योजना नही धरातल पर दिखाई नही दे रही है। इतना ही नही एमसीडी की लापरवाही के चलते तो दिल्ली देहात के गांव व गलियां कूड़ा घरों में तब्दील हो चुकी है। जिसकारण देहात में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वही दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह यादव ने एमसीडी मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर ने दिल्ली देहात को पूरी तरह से कूड़ा घर बना दिया है। सभी गांवों व कालोनियों के अंदर व उनके आसपास जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे है। जबकि सत्तारूढ सरकार ने दावा किया था कि एमसीडी में उसकी सरकार बनने के बाद दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद गांवों व कालोनियों में खाली पड़ी जगहों में कूड़े के पहाड़ बनने शुरू हो गए है। पंचायत संघ की टीम को आज दिल्ली देहात में दौरा करने के दौरान जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर देखने को मिले।

दिल्ली पंचायत संघ के प्रमुख थान सिंह ने एमसीडी की मेयर को चेतावनी दी है कि दिल्ली देहात को कूड़ा घर नहीं बनने देंगे। वह दिल्ली को कूड़ा घर बनाने के बजाए दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने की दिशा में काम करे। इसके अलावा वह कूड़े की समस्या दूर करने के नाम दौरे व दिल्ली के लोगों को गुमराह करना छोड़े, क्योंकि उन्होंने गत एक सप्ताह के दौरान दौरा किया। वहां कूड़े की समस्या दूर होने के बजाए ज्यों की त्यों है। लिहाजा उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। क्योंकि वह मेयर बनने के बाद से दिल्ली के लोगों को कभी सफाई व्यवस्था में सुधार करने, कभी गांवों का हाउस टैक्स माफ करने तो कभी अन्य मामलों में गुमराह करने का कार्य कर रही है।

थान सिंह यादव ने बताया कि उनकी अगुवाई में पंचायत संघ की टीम ने रविवार को पश्चिमी जोन के गांव बुढेला व साहिबी नदी के मुख्य मार्ग के पास व गांव मादीपुर में अवैध रूप से सेनेटरी लैंडफिल साइट बनाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने रोहिणी जोन के अंतर्गत नांगलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव नांगलोई, पीरागढ़ी और नांगलोई सईदान के बीच ज्वाला पुरी कॉलोनी के पास डीडीए लैंड पर भी अवैध तौर पर सैनेटरी लैंडफिल साइट बनाए जाने पर रोष प्रकट किया। इन स्थानों पर भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ है और काफी दूरी तक कूड़ा फैला हुआ है। इस कारण कई सड़कों पर वाहनों के आवगमन का भी रास्ता नहीं बचा है।
पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने मेयर को चेतावनी के साथ मांग की कि तीस सितंबर तक ये अवैध सेनेटरी लैंडफिल व सड़को से कुड़ा नहीं हटाया तो पंचायत संघ पालम गांव में कुडे व हाउस टैक्स माफ की झूठी घोषणा को लेकर पंचायत में आपके खिलाफ आंदोलन पर निर्णय लेगा।
More Stories
उत्तराखंड में जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव, ओबीसी आरक्षण को मिली नई मंजूरी
उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने की पहल
संघ की बजरंग शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
लापता महिला लता देवी की तलाश जारी, घनसाली क्षेत्र से हुई थीं गायब
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में मनाई गई नाना साहेब की जयंती, श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन
नए लॉ ग्रेजुएट्स को न्यायिक सेवा में सीधी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 3 साल का अनुभव अनिवार्य