
नजफगढ़ मेट्रो न्यूज़/ नई दिल्ली/ मानसी शर्मा – खुदा से अपील है कि आपका जीवन बिरयानी की तरह मसालेदार और खीर की तरह मीठा हो। ईद की खुशियों का लुत्फ उठांए। ईद मुबारक , ईद मुबारक , ईद मुबारक ।
आज देशभर में बड़ी ही धूम- धाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार शांम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया। आपको बता दें कि 30 दिन बाद ईद का त्योहार सबके चेहरों पर खुशियां लेकर आया हैं। मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है, आज के दिन सभी एक मुबारकबाद और गले मिल रहे हैं। इस दिन घरों में मीठी सेवई बनती जाती है ।

ईद का त्योहार शव्वाल का चांद देखकर मनाया जाता है, शव्वाल एक अरबी कैलेंड़ेर के महीने का नाम हैं जो रमजान के महीने के बाद आता है, शव्वाल की पहली तारीख को ईद उल फितर मनाई जाती हैं, साथ ही, इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है, ईद उल- फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती है और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है।
ऊपरवाला आपके जीवन की हर कठिनाई को दूर करने की शक्ति दे। आपको और आपके परिवार को ईद- उल- फितर 2022 की बहुत – बहुत शुभकामनाएं ।
More Stories
कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती समेत तीन शातिर हथियार सप्लायर गिरफ्तार
एक पेड़ मां के नाम के तहत नजफगढ़ में किया गया पौधारोपण
स्वर्गीय रघुवीर सिंह वर्मा को रस्म पगड़ी के अवसर पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
हंगामे की भेंट चढ़ी एमसीडीं सदन की बैठक
भारत सरकार ने अश्लील सामग्री परोसने वाले 25 एप-वेबसाइट्स पर लगाया बैन
यूके की 26 कंपनियां भारत में करेंगी निवेश- एफटीए