मानसी शर्मा /- अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है। साथ ही अब व्यक्तिगत मतदान की शुरूआत हो चुकी है। इसी बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर इस चुनाव उन्हें हार मिलती हैं, तो वह इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार उनका मुकाबला डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस से है।
एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर वह 5 नवंबर का चुनाव हारते हैं, तो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान ट्रंप से एक सवाल किया गया कि अगर इस बार वह हारते हैं, तो चौथी बार चुनावी रेस में शामिल होंगे या नहीं। इसपर उन्होंने कहा, ‘नहीं मुझे नहीं लगता। मुझे लगता है कि अब नहीं। मुझे ऐसा होता हुआ नजर नहीं आता। उम्मीद है कि हम सफल होंगे।’
तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं ट्रप
आपको बता दें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में ट्रंप को बाइडेन के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में डेमोक्रेट उम्मीदवार रहीं हिलेरी क्लिंटन को पराजित किया था। साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्यक्तिगत रूप से मतदान शुक्रवार को शुरू हो गया।
More Stories
ककरौली उपचुनाव में हिंसा और पथराव, पुलिस पर हमला, 120 पर मामला दर्ज
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला, 32 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुयाना दौरा, राष्ट्रपति इरफान अली ने किया स्वागत
पोक्सो एक्ट में वांछित अपराधी को द्वारका एएटीएस ने किया गिरफ्तार
पर्थ टेस्ट से पहले कप्तान बुमराह का दिखा अलग रूप, प्लेइंग इलेवन पर साधी चुप्पी
गौतम अडानी पर आरोप लगने के बाद कांग्रेस हुई मुखर, पीएम मोदी पर बोला हमला