नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/झज्जर/शिव कुमार यादव/- हरियाणा में इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा इस महीने शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा पर बादली से कांग्रेस विधायक डॉ. कुलदीप वत्स ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो की पदयात्रा एक छलावा है। परिवर्तन यात्रा की सच्चाई तो यह है कि अभय चौटाला भाजपा की गोदी में बैठकर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रहे हैं। जनता के बीच जाकर भाजपा के खिलाफ बोलने वाले अभय चौटाला की विस में पहुंचते ही भाषा बदल जाती है।
वत्स ने सवाल किया कि यात्रा निकालने से पहले अभय बताएं कि राज्यसभा में भाजपा समर्थित उम्मीदवार को किस वजह से वोट किया था। इनेलो, जेजेपी और भाजपा एक ही परिवार के सदस्य हैं। धनखड़ और उनकी पार्टी को इस बात का फोबिया है कि हरियाणा व देश में हमेशा उनकी ही पार्टी की सरकार रहने वाली है, लेकिन उनका वहम और अहम साल 2024 में पूरी तरह से निकल जाएगा।
भाजपा ने पंचायती राज में लूट मचाई
साल 2024 में कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनावी समर में उतरने वाली है और हर हाल में देश और प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। इस दौरान डॉ. वत्स ने भाजपा के पिछले कार्यकाल में हरियाणा के पंचायती राज में जमकर लूट मचने का आरोप लगाया।
तत्कालीन मंत्री धनखड़ के कार्यकाल की हो जांच
तत्कालीन मंत्री धनखड़ और उनके परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके चहेतों ने जमकर पंचायती राज में लूट मचाई है। सीएम साहब यदि उनके आरोपों की सच्चाई जानना चाहते है तो ओपी धनखड़ के पंचायती राज वाले कार्यकाल की जांच कराए। सच्चाई खुद बखुद उनके सामने आ जाएगी।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी