नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/- हरियाणा में हर साल फरवरी में आयोजित होने वाले विश्व का सबसे बडा अंतर्राष्ट्रीय सुरजकुंड शिल्प मेले की शुरुआत 2 फरवरी 2024 से हो रही है। पूरे 17 दिनों तक इस मेले का आयोजन होगा और 18 फरवरी 2024 को इसका समापन होगा। 37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा ।

इस बार गुजरात होगा मेले का थीम राज्य
आरजेएस पॉजिटिव ब्रॉडकास्टिंग हाउस (त्श्रै च्ठभ्) के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 24 फरवरी को टीम आरजेएस पीबीएच दिल्ली से दस दिवसीय गुजरात यात्रा से पहले सूरजकुंड मेले का दौरा करेगी। इस यात्रा में उदय कुमार मन्ना सहित दस लोग शामिल हैं।
मेले में देश-विदेश के शिल्प ,कलाओं व संस्कृति को दिखाने के लिए पॉजिटिव मीडिया डायलॉग किया जाएगा। साथ ही हरियाणा मेला प्राधिकरण के उच्चाधिकारी को आरजेएस पीबीएच की पुस्तक अमृत काल का सकारात्मक भारत,भाग 1,भेंट की जाएगी। आरजेएस पॉजिटिव मीडिया यूट्यूब पर लोक नृत्य व गायन के कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। अफ्रीका, यूरोप और एशिया के लगभग 40 देश इस बार मेले में हिस्सा लेने वाले हैं।


More Stories
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बढ़त, विपक्ष हुआ पीछे
MCD के EduLife पोर्टल पर संकट, डेटा सुरक्षा पर निगम में हड़कंप
द्वारका जिला पुलिस ने अक्टूबर 2025 में 23 अवैध विदेशी नागरिकों को भेजा डिपोर्टेशन सेंटर
एंटी-बर्गलरी सेल ने कुख्यात चोर बिल्ला को दबोचा
बीट स्टाफ की सतर्कता से खुली 11 आपराधिक मामलों की परतें
1200 किलोमीटर की फिल्मी स्टाइल पीछा कर कार जैकर गिरफ्तार