
मानसी शर्मा /- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को लेकर सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस योजना के तहत इसमें अल्जाइमर और डिमेंशिया समेत कई बीमारियों को शामिल किया जा सकता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को योजना में शामिल किए जाने का ऐलान किया था।
आयुष्मान भारत योजना
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी आयुष्मान भारत योजना में और भी पैकेज शामिल करने की तैयारी कर रही है। इनमें खासतौर से ऐसी बीमारियां शामिल हैं, जिनका शिकार उम्र के चलते बुजुर्ग हो जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि योजना में विस्तार के बाद लाभार्थियों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है। आपको बता दें, फिलहाल, इस योजना में 25 हेल्थ पैकेज शामिल हैं।
मेडिकल एक्सपर्ट्स की कमेटी
मेडिकल एक्सपर्ट्स की अगुवाई वाली एक कमेटी AB-PMJAY की नियमित रूप से समीक्षा करती है। इस योजना में एक सब ग्रुप पर खास फोकस किया जा रहा है। कमेटी बुजुर्गों को प्रभावित करने वाली स्वास्थ्य परेशानियों को लेकर काम करेगी। एक ऐसी बीमारियां, जिनमें बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है। इसलिए कमेटी एक ऐसा पैकेज तैयार करने की कोशिश में है, जिसमें बुजुर्गों को सही समय पर इलाज मिल सके।
बुजुर्गों के लिए तैयार किए जा रहे पैकेज
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रोक, हार्ट फेलियर, कैंसर, अल्जाइमर और डिमेंशिया उन स्वास्थ्य समस्याओं में शामिल हैं, जिनका सामना कई बुजुर्ग करते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार, संभावनाएं हैं कि बुजुर्गों के लिए तैयार किए जा रहे पैकेज में इन बीमारियों और जटिलताओं के इलाज को शामिल किया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड की शुरुआत साल 2018 में शुरू हुई थी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के किसी भी आयवर्ग वाले सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
More Stories
कोर्ट की अवमानना पर द्वारका कोर्ट ने लगाई सब रजिस्ट्रार को फटकार
40 वर्ष बाद द्वारका मोड़ 55 फुटा रोड की प्रशासन ने ली सुध
अग्रसेन अभिभावक संघ ने की एक सराहनीय पहल की शुरुआत
दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मैकेनिक ने की आत्म-हत्या
सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी, बिना बहस सर्वसम्मति से पास हुआ बिल
दिल्ली के स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं के फेल छात्रों की समीक्षा हो- पंचायत संघ