नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/जम्मू-कटरा/शिव कुमार यादव/- दो अप्रैल को जम्मू के कटरा में आयोजित हुई कटरा हाफ-मैराथन में भी बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावक पूरी तरह से छा गये। उन्होने करीब 10 राज्यों के हजारों धावकों के बीच अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ते हुए कई ट्रॉफियां और ईनाम जीतकर बहादुरगढ़ का परचम लहरा दिया।
जम्मू के कटरा में 2 अप्रैल 2023 को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, केरल, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों धावकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दीपक छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को रनिंग पार्टनर्स के रूप में आमंत्रित किया गया था। बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के लगभग 70 धावकों ने इस हाफ मैराथन में भाग लिया। बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप को आयोजकों द्वारा ईनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
ग्रुप के धावक राजा ने 18 प्लस आयु वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया। विक्रम ने 35 प्लस आयु वर्ग में प्रथम स्थान, गुलाब सिंह ने 35 प्लस आयु वर्ग में 21 किलोमीटर हाफ- मैराथन पूरी करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। धावक धर्मवीर सैनी ने भी 10 किलोमीटर आयु वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर कटरा में अपना परचम लहराया। पूनम अग्रवाल 55 प्लस महिला आयु वर्ग में 21 किलोमीटर में प्रथम स्थान हासिल किया।
दीपक छिल्लर ने 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में पेसर व डॉ किरण छिल्लर ने भी 10 किलोमीटर में पेसर की भूमिका निभाते हुए कटरा के लोगों को रनिंग ट्रैक पर मोटिवेट किया। दोनो को पेसर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बीआरजी धावक सुशील अत्री, रमेश कुमार शर्मा, मनीष गोदारा, संदीप शर्मा, प्रदीप सांगवान ने पहली बार 21 किलोमीटर दौड पूरी की। धर्मवीर सैनी ने 10 किलोमीटर, 45 से ऊपर मे प्रथम स्थान और गुलाब सिंह ने 21 किलोमीटर, 35 वर्ष से ऊपर मे तृतीय स्थान हासिल किया। ग्रुप के धावक यथार्थ, मौक्षिक, अंशुल, राहुल, आयुष, नैसी, सुशील, रेनू, सुषमा, निशा, प्राची, संतवती, धर्मवीर, बिजय, सीमा, गुलाब, अवनेश, हितेश, ङा मनीषा, धर्मवीर सेन, प्रदीप सांगवान, सुरेंद्र दलाल, नरेश सेहरावत, गीता, प्रदीप कौशिक, दिव्यां, शुभम, अनीता, शरनाम सिह, डी के शर्मा, अगदं, आरिका, अक्क्षैणी ने भाग लेकर बहादुरगढ शहर का नाम रोशन किया।
दौड़ के बाद सभी धावकों ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी को ढेर सारी शुभकामनाए की आगे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
More Stories
कार्तिक मास में इस्कॉन द्वारका की ओर से ‘श्रीकृष्ण बलराम शोभा यात्रा’
पिथौरागढ़ से दिल्ली विमान सेवा हुई शुरु
सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ पूजा के लिए द्वारका जिला पुलिस दिखी प्रतिबद्ध
एजीएस क्राइम ब्रांच ने किया प्रमुख ब्रांडों के मिलावटी और नकली देसी घी बनाने के रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मामले में वांछित एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
कौन हैं कश्यप काश पटेल? ट्रंप के विश्वसनीय करीबी जो बन सकते है CIA चीफ