नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की विशेष पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी राम निवास (48 वर्ष) पुत्र श्री पाल सिंह और काफ़ी सिद्दीकी (23 वर्ष) पुत्र मुन्ना थे। इनके कब्जे से 250 कार्टन यानी 12,472 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की गई, जो हरियाणा से बिहार के लिए तस्करी की जा रही थी।
तस्करी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी किया गया जब्त
पुलिस ने अवैध शराब ले जाने में इस्तेमाल होने वाले BHARAT BENZ ट्रक (UP14GTXXXX) को भी जब्त किया। यह ट्रक डलास एक्सप्रेसवे, द्वारका के पास ताजपुर खुर्द/छावला इलाके में रेड के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी और उनके ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया।
कार्रवाई की पृष्ठभूमि और टीम
इस कार्रवाई को द्वारका जिला डीसीपी श्री अंकित सिंह IPS के निर्देश पर अंजाम दिया गया। विशेष स्टाफ की टीम ने अंतरराज्यीय सीमा और महत्वपूर्ण मार्गों पर निगरानी रखी और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाई। सूचना मिलने के बाद एसएचओ इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक रेडिंग टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विनोद कुमार, एचसी विजेंदर सिलायच, एचसी जगदीश चंद, एचसीadesh कुमार और अन्य स्टाफ शामिल थे।
गिरफ्तारी और केस दर्ज
06 सितंबर 2025 को हुई गिरफ्तारी के बाद छावला पुलिस स्टेशन में FIR नंबर 355/25, दिनांक 06-09-2025, धारा 33/38/58 दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी आसान कमाई के लालच में हरियाणा से बिहार तक अवैध शराब सप्लाई कर रहे थे।
आरोपी का प्रोफाइल
राम निवास – निवासी राजीव नगर, गोबर चौकी, ताजगंज, आगरा, उत्तर प्रदेश, उम्र 48 वर्ष, काफ़ी सिद्दीकी – निवासी किरारी, प्रेम नगर III, दिल्ली, उम्र 23 वर्ष।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि इस बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा करने और अन्य संबंधित अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच जारी है।


More Stories
पनवेल फार्महाउस में सादगी और जश्न के साथ सलमान खान का 60वां जन्मदिन
उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत
असम की जनसांख्यिकी पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन ?
ऋषिकेश एम्स में भर्ती कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की मौत
पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों के लिए नवाचार और उद्यमिता पर तीन दिवसीय बूटकैंप आयोजित