
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/भावना शर्मा/- 29वीं हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में नजफगढ़ की 55 वर्षीय खिलाड़ी राजवंती दहिया ने दबदबा देखने को मिला। उन्होने 100 व 800 मीटर में स्वर्ण पदक तथा गोला फेंक में सिल्वर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस प्रदर्शन से उन्हे 2020 में मणिपुर में होने वाले नेषनल गेम्स के लिए चयनित कर लिया गया है। इस चयन के साथ ही राजवंती दहिया नजफगढ़ की 55 साल आयु वर्ग में चयनित होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरम्भ स्पोट्र्स क्लब की अध्यक्षा ऋतु दहिया कुंडू ने बताया कि हाल ही में उनके क्लब ने नजफगढ़ में एक स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया था जिसमें कामकाजी महिलाओं के साथ-साथ गृहणियों को भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया था। इस प्रतियोगिता में राजवंती दहिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर उन्हे हरियाणा के हिसार में होने वाली हरियाणा राज्य मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया और वहां उन्होने अपना अच्छा प्रदर्शन किया और नजफगढ़ का नाम रोशन किया। इस संबंध में खिलाड़ी राजवंती दहिया ने बताया कि वह पहले से ही स्टेट लेवल कबड्डी की खिलाड़ी रह चुकी है। लेकिन आरंभ स्पोट्र्स क्लब से प्रेरणा मिली थी। उन्होने नेशनल में चयन को लेकर आरंभ स्पोट्र्स क्लब को श्रेय दिया है।
More Stories
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह दिल्ली पुलिस के सामने हुए पेश, एसआईटी करेगी जांच
नाबालिग महिला पहलवान का मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान हुआ दर्ज
जंतर-मंतर से सरकार को अल्टीमेटम, पहलवानों को मिला किसान संगठनों का साथ
कहीं हैक तो नही हो गया पहलवानों का धरना…? पहलवान स्तब्ध
जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिल भावुक हुई प्रियंका गांधी
एक महीने की चैलेंज रेस में बीआरजी ग्रुप ने पूरे भारत में किया तीसरा स्थान हासिल