
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- उत्तरी और पूर्वी निगम के करीब 13000 शिक्षकों को पिछले 4 महीने से वेतन न मिलने से भड़के निगम शिक्षकों ने निगम शिक्षक समन्वय समिति के नेतृत्व में पटेल नगर में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर का घेराव किया। शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य कोरोना सम्बंधित सावधानियां रखते हुए अपनी एकता का परिचय दिया और भाजपा अध्यक्ष शर्म करो, हमे हमारा वेतन दो के नारे लगाये।
शिक्षकों प्रदर्शन पर आखिर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता को घर से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान किया जायेगा। लेकिन प्रदर्शन के दौरान हुए सवाल जवाबों में जब एडीपीएसएस के महासचिव नवीन सांगवान ने उन्हे घेरा तो बगले झांकने लगे।
प्रोग्रेसिव पैनल की तरफ से जोगेंद्र जून ने निगम प्रशासन को याद दिलाया कि न केवल कार्यरत कर्मचारियों का बल्कि सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की पेंशन भी नही मिल रही है। पीएसकेबी की तरफ से सविता कादयान ने मातृशक्ति का नेतृत्व करते हुए कहा कि घर का चूल्हा ठण्डा पड़ा है अध्यक्ष जी हमे रोटी खिला दो। निगम शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक कुलदीप खत्री ने भाजपा अध्यक्ष को ललकारते हुए कहा कि ये तो शुरुआत है, हम अपने वेतन के लिये सड़क से लेकर प्रधानमंत्री तक के दरवाजे खटखटाएंगे। उन्होने कहा, शिक्षक अपना वेतन मांग रहा है भिक्षा नही।
उन्होंने कहा कि हम निगम नेताओ के खोखले वादों से परेशान हो चुके है हमारे वेतन का स्थायी समाधान किया जाए और शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जाये ताकि हम राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा योगदान भरे पेट से दे सके और आने वाले त्यौहारों को परिवार के साथ खुशी से मना सकें।
प्रदर्शन और घेराव में पूर्वी निगम से अशोक कसाना और रजब अली सहित अनेक शिक्षकों ने भागीदारी करके शिक्षक एकता का परिचय दिया। वहीं निगम में कार्यरत दूर दराज से भी काफी शिक्षक पहुंचे।
More Stories
द्वारका पुलिस ने 10 विदेशियों को निर्वासन के लिए भेजा
पीओ एवं जेल बेल सेल, द्वारका टीम ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने पकड़ी 10 हजार क्वार्टर अवैध शराब
द्वारका जिला पुलिस ने नाबालिग समेत 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,
6 अप्रैल को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन पूर्व अर्धसैनिको ने की कोर ग्रुप की बैठक
महेश ने साइकिल से की ऐतिहासिक यात्रा