नई दिल्ली/द्वारका/उमा सक्सेना/- द्वारका जिले की बिंदापुर थाना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी सुब्रत गुप्ता उर्फ रिशु उर्फ टेड़ा (20 वर्ष) को धर दबोचा है। आरोपी के पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल, दो घड़ियां, ईयरबड्स, पावर बैंक, स्मार्ट मोशन बल्ब और घर का ताला तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी को जैन पार्क, उत्तम नगर में हुई चोरी के मामले में पकड़ा गया है।

जैन पार्क में हुई थी बड़ी चोरी की वारदात
8 अक्टूबर 2025 को बिंदापुर थाना पुलिस को जैन पार्क स्थित एक मकान में चोरी की सूचना मिली थी। रमण शर्मा के घर से कीमती सामान चोरी हुआ था। जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए साफ नजर आया। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और मात्र 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विशेष टीम ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (द्वारका जिला) अंकित सिंह (IPS) के निर्देशन में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एसएचओ गुलशन नागपाल और एसीपी राजकुमार की देखरेख में एक विशेष क्रैक टीम बनाई गई। टीम में एचसी नीरेज, एचसी दीपक, एचसी राकेश, कॉन्स्टेबल राजेश दागर और कॉन्स्टेबल आशीष शामिल थे। टीम ने इलाके के कई कैमरों के फुटेज की बारीकी से जांच की और लगातार निगरानी के बाद आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में उगले राज, बरामद हुआ चोरी का सामान
गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि चोरी किए गए सभी सामान को उसने अपने ठिकाने पर छिपा रखा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी चोरी के सामानों को बरामद कर लिया — जिनमें दो घड़ियां, ईयरबड्स, पावर बैंक, स्मार्ट बल्ब, एक बाइक और चोरी में इस्तेमाल किए गए कपड़े शामिल हैं।
अपराधी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
सुब्रत गुप्ता महज 20 साल का है, लेकिन अब तक 15 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। नाबालिग रहते हुए भी वह कई बार चोरी और लूट के मामलों में पकड़ा जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी बिंदापुर, उत्तम नगर और मोहन गार्डन थानों के कई पुराने मामलों में वांछित रहा है।
आगे की जांच जारी
बिंदापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नया मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में अहम साबित होगी।


More Stories
सर्वश्रेष्ठ निगम पार्षद सम्मान मिलने पर जताया आभार, जिम्मेदारियों को बताया प्राथमिकता
आदतन ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, लाइसेंस जब्ती और वाहन सीज के निर्देश
जोहानिसबर्ग में भीषण गोलीकांड, अवैध शराबखाने को बनाया निशाना
द्वारका में ड्रग तस्करी पर बड़ा प्रहार, ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप-2’ के तहत 9 आरोपी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर आरजेएस कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों के योगदान पर मंथन
सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त