
गलियों में जमा बरसात का पानी

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- रविवार को आई अचानक बरसात से हालांकि लोगों को गर्मी व उमस से निजात और मौसम भी सुहाना हो गया। जिसकारण लोग काफी खुश नजर आये लेकिन वही दूसरी तरफ बरसात से नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग के एक बार फिर जलमग्न हो जाने से एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही की पोल खुल गई। हालांकि हर बार बरसात का पानी नालों में जाने की बजाये सड़कों व गलियों में भर जाता है फिर भी अधिकारी कुछ करने की बजाये इस समस्या से आंखें मूंदे ही बैठे है।
adidas sneakers
custom nfl jersey
adidas yeezy boost 350 v2 bone
cheap jerseys
nfl jersey sales
nflstore
sex toys for men
male sex toys
adidas yeezy boost 350 v2 bone
adidas mens shoes sale
glueless wigs
nike air jordan black and white
sex toys
nfl gear
cheap nfl jersey
इस संबंध में बंगाली कालोनी, सरस्वती विहार, नवीन पैलेस व विनोबा एंक्लेव की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ईश्वर सिंह पहलवान, सुरेन्द्र कादियान, सुरेश शर्मा, मास्टर आजाद सिंह व हरेन्द्र सिंह ने बताया कि हर बार बरसात का पानी सड़को पर भर जाता है। विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किये गये हैं। फिर भी पानी नालों में जाने की बजाये सड़कों व गलियों में ही भर जाता है। जिसकारण कालोनी वासियों व यहां से गुजरने वाले वाहन चालाकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हालांकि इस संबंध में लोगों ने कई बार विधायक कैलाश गहलोत को कई बार शिकायत दी गई है। अधिकारियों को भी लोगों की समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। जिसकारण लोग काफी परेशान है।
More Stories
गंगाशरण आर्य की सेवानिवृत्ति पर दिल्ली के शाहबाद मोहम्मदपुर में भव्य सम्मान समारोह
यूपीआई यूजर्स सावधान, पैन कार्ड के नाम पर हो रहा फ्रॉड
दिल्ली पुलिस ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जली हुई मुद्रा मिलने के मामले में जांच शुरू की
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा