
गलियों में जमा बरसात का पानी

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- रविवार को आई अचानक बरसात से हालांकि लोगों को गर्मी व उमस से निजात और मौसम भी सुहाना हो गया। जिसकारण लोग काफी खुश नजर आये लेकिन वही दूसरी तरफ बरसात से नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग के एक बार फिर जलमग्न हो जाने से एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही की पोल खुल गई। हालांकि हर बार बरसात का पानी नालों में जाने की बजाये सड़कों व गलियों में भर जाता है फिर भी अधिकारी कुछ करने की बजाये इस समस्या से आंखें मूंदे ही बैठे है।
इस संबंध में बंगाली कालोनी, सरस्वती विहार, नवीन पैलेस व विनोबा एंक्लेव की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ईश्वर सिंह पहलवान, सुरेन्द्र कादियान, सुरेश शर्मा, मास्टर आजाद सिंह व हरेन्द्र सिंह ने बताया कि हर बार बरसात का पानी सड़को पर भर जाता है। विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों रूपये खर्च किये गये हैं। फिर भी पानी नालों में जाने की बजाये सड़कों व गलियों में ही भर जाता है। जिसकारण कालोनी वासियों व यहां से गुजरने वाले वाहन चालाकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। हालांकि इस संबंध में लोगों ने कई बार विधायक कैलाश गहलोत को कई बार शिकायत दी गई है। अधिकारियों को भी लोगों की समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ है। जिसकारण लोग काफी परेशान है।
More Stories
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा
उभरता खिलाड़ीः अंडर-14 स्कूल गेम्स में नैतिक मुदगल ने 400 व 600 मीटर में जीता गोल्ड