

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/-दिल्ली के परिवहन मंत्री व नजफगढ़ विधायक कैलाश गहलोत ने गोपलनगर-बी ब्लॉक व धर्मपुरा फेस-1 में गली व नालियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ निगम व पीडब्ल्युडी के अधिकारियों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए सदस्य भी मौजूद थे।
कालोनियों में विकास कार्यों का किया शुभारंभ करते हुए मंत्री श्री गहलोत ने कहा कि उन्होने नजफगढ़ की लगभग सभी कालोनियों व गांवों में विकासा कार्य कराये है। क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य कराये जा रहे है। इस साल सभी गांवों व कालोनियों में पेयजल सप्लाई का कार्य आरंभ हो जायेगा। कालोनियों में लाईटों से लेकर गली व नालियों को पक्का करने के विकास कार्य जारी है। लोगों को पेंशन के साथ-साथ सरकार ने बिजली व पानी के बिल माफ कर राहत पंहुचाने का काम किया है। वहीं रोशन विहार कालोनी में मकानों के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाईन को हटाने का भी विधायक ने काम शुरू करा दिया है। इस अवसर श्री गहलोत ने बताया कि इस लाईन को हटाने के लिए कालोनीवासियों ने कई बार मांग रखी थी क्योंकि यह लाईन लोगों के लिए जान माल का खतरा बनी हुई थी और कई हादसे भी हो चुके है। जिसे देखते हुए इस लाईन को हटाने का काम शुरू करा दिया गया है। आगे भी वह विकास कार्यों की गति को रूकने नही देंगे। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
More Stories
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा
उभरता खिलाड़ीः अंडर-14 स्कूल गेम्स में नैतिक मुदगल ने 400 व 600 मीटर में जीता गोल्ड