

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ में यातायात पुलिस ने यातायात के नये नियमों के तहत चालान काटने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसका असर वाहन चालकों पर साफ दिखने लगा है। चालान से घबराये लोग अब गलियों में भी हेल्मैट लगाकर निकलने लगे हैं। हालांकि पुलिस सड़कों के साथ-साथ गलियों व कालोनियों के चौराहों पर भी वाहन चैकिंग कर रही है। साथ ही यातायात पुलिस वाहन चालकों को नये नियमों के प्रति जागरूक भी कर रही है।
nike air jordan 11 cool grey
premium jerseys
sex toys for women
nike air jordan
custom jerseys
custom jersey
best nfl uniforms
nike air jordan black
cheap nfl jersey
customize jersey
black nike air max
custom baseball jerseys
nike air max 95 black
nfl jersey
custom jerseys
नजफगढ़ में यातायात पुलिस तूड़ा मंडी, झाड़ौदा चौराहा, खैरा रोड़, पपरावट रोड़ व नजफगढ़ फिरनी पर यातायात पुलिस वाहनों की चैकिंग करती है। पुलिस की माने तो तीन दिन से नये नियमों के तहत चालान काटने का काम शुरू कर दिया गया है। जिसका असर दुपहियां वाहन चालकों पर साफ दिखने लगा है। हालांकि पुलिस मुख्य मार्गों के अलावा कालोनियों के बड़े मार्गों व चौराहों पर भी चैकिंग की पीकेट लगाती है। लेकिन अब लोग पूरे कागजात व हेल्मैट के साथ अपने घरों से निकलते हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा सबसे पहले है। ऐसे में नियमों पर सख्ती दिखाने का मकसद सिर्फ यह है कि लोग कम से कम अपनी सुरक्षा के लिए नियमों का पालन करें। हालांकि लोग नये नियमों के तहत भारी चालान को लेकर काफी खफा दिख रहे हैं। इस संबंध में टीआई नजफगढ़ यशपाल यादव ने कहा कि चालान का मतलब लोगों से पैसा इक्ट्ठा करना नही है। लोगों को सड़क पर सुरक्षा प्रदान करना है। क्योंकि लोग चालान के डर से नियमों का पालन करने लगे हैं। लेकिन इसके साथ ही यातायात पुलिसकर्मी लोगों को नये नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
More Stories
अब बिना दवा के कंट्रोल करें अपना शुगर बस ! करना होगा दोपहर के वक्त एक छोटा सा काम
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंच महायोग, रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त पर ज्योतिषियों की राय
हरियाणा सीआईडी उपाधीक्षक उदय राज सिंह तंवर व एसआई जनक कुमारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
370 हटते ही डल झील पर गूंजे भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे
अगले 5 साल रिलायंस के चेयरमैन बने रहेंगे मुकेश अंबानी
रक्षाबंधन कब 30 या 31, संशय बरकरार