

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ में निगम व दिल्ली सरकार की तरफ से आये दिन स्वच्छता अभियान तो चलाये जाते है। लेकिन नजफगढ़ फिरनी पर बने सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई की तरफ किसी का ध्यान नही जा रहा है जिसकारण इन शौचालयों की हालत खस्ता बनी हुई। शौचालयों की खस्ता हालत से हमेशा इनके आसपास गंदगी व बदबू फैली रहती है। जिसकारण लोगो का यहां से निकलना मुश्किल हो गया है।
नजफगढ़ फिरनी पर लोगों की सुविधा के लिए छावला स्टैंड, प्राईमरी हैल्थ सैंटर, ढांसा स्टैंड, झाडा़ैदा स्टैंड व दिल्ली गेट पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। मगर किसी भी शौचालय में पूरी सुविधायें मौजूद नही है। ऐसे में जिस उद्देश्य के लिए इन शौचालयों का निर्माण करवाया गया था, वह मकसद पूरा नही हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि इन शौचालयों के अलावा लोगों के पास शौच आदि क्रियाओं से निवर्त होने का ओर कोई विकल्प नही है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते ये शौचालय प्रयोग लायक ही नही बचे हैं। जिसकारण लोग इन शौचालयों मे जाने की बजाये इनके आसपास ही शौच आदि जाते है जिससे गंदगी व बदबू फैली रहती है और काफी परेशानी झेलते है। इस संबंध में आडब्ल्यूए अध्यक्ष कमलदीप यादव ने बताया कि निगम व दिल्ली सरकार के अधिकारियों को इस बारे में कई बार शिकायत दी गई है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है। इस संबंध में निगम चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ऐसा नही है कि इन शौचालयों की साफ-सफाई नही होती है लेकिन लोग जब तक अपनी आदत व नजरिया नही बदलेंगे तब तक सारी व्यवस्था निरर्थक ही साबित होगी। लोगों को सुविधा चाहिए तो उसका ध्यान भी उन्हे रखना चाहिए।
More Stories
नशे के कारोबार को लेकर कमला पार्क निवासियों ने किया नजफगढ़ थाने का घेराव
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा