-लोगों को फिरनी से गुजरने में हो रही परेषानी
-फुटपाथ की बजाय वाहनों के बीच चलने को मजबूर है राहगीर
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/- नजफगढ़ फिरनी के फुटपाथ एक बार फिर अतिक्रमण की चपेट में है। फिरनी पर दूकानदारों की मनमानी व रेहड़ी-पटड़ी वालों की जोर जबरदस्ती ने लोगों का फिरनी पर चलना मुहाल कर दिया है। परेशान राहगीर व स्थानीय निवासी कई बार इस समस्या की षिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है।
निगम अधिकारी व एसडीएम कार्यालय समय-समय पर नजफगढ़ फिरनी को साफ-सुथरा रखने के लिए कार्यवाही करता रहता है। लेकिन लोगों की माने तो दूकानदारों के खिलाफ कार्यवाही तो की जाती है लेकिन फिर दूकानदार दो-चार दिन के बाद ही अपना सामान फुटपाथ पर रख लेते है। जिससे लोगों को यहां तक की स्कूली बच्चों को भी फिरनी से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में परवीन कुमार, शमशेर सिंह, महाबीर शर्मा व राजकुमार ने बताया कि निगम अधिकारी अक्रिमण के खिलाफ सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही कार्यवाही करते है। इतना ही नही जब भी अधिकारी कार्यवाही करने आते है तो पहले ही दूकानदारों को बता दिया जाता है जिससे दूकानदार अपना सामान अंदर रख लेते है। वहीं पुलिस भी जब इस बाबत कार्यवाही करती है तो यही हाल रहता है। उधर दूकानदारों का आरोप है कि निगम व पुलिस कर्मचारी खर्चा पानी लेकर पहले ही जानकारी दे देते है। लोगों का कहना है कि अधिकारी सिर्फ उन्ही दूकानदारों का चालान करते है जो खर्चा पानी नही देता है। लोगों का कहना है कि फुटपाथों पर अतिक्रमण के चलते लोग सड़कों पर वाहनों के बीच चलने को मजबूर है जिसकारण रोजाना कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है।
वर्जन
इस संबंध में नजफगढ़ पार्षद मीना तरूण यादव ने बताया कि समय-समय पर निगम अधिकारी व कर्मचारी फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने का काम करते रहते हैं और आरोपी दूकानदारों का चालान भी करती है लेकिन दूकानदार फिर सामान रख लेते है। दूकानदारों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हम लोगों को सुविधा देने के लिए हर संभव काम कर रहे है।
More Stories
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान
नजफगढ़ में पत्रकार-नागरिक वार्ता के साथ मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर ‘महालक्ष्मी योजना’ की दी जानकारी
’कांग्रेस की साजिश से घटी हिंदुओं की आबादी’- एबीएसएस