नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- कोरोना महामारी को हराने को लेकर नजफगढ़ देहात में पूरी तरह से बंद रहा। इतना ही नही सड़कों, गलियों व बाजारों में भी पूरी तरह से सन्नाटा ही पसरा नजर आया हालांकि पुलिस का सायरन ही बीच-बीच में इस सन्नाटे को तोड़ता नजर आया। लोगों ने धारा 144 के सम्मान के लिए खुलकर अपना सहयोग देते हुए अपने आपकों घरों में ही कैद रखा।
नजफगढ़ देहात में प्रधानमंत्री मोदी की अपील का असर अब साफ दिखने लगा है। हालांकि सोमवार को जो गलती लोगों ने की थी वह गलती मंगलवार को नही दौहराई गई जिससे यही लगता है कि अब कोरोना हारेगा और देश जीतेगा। दिल्ली सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में लगाई गई धारा-144 का असर नजफगढ़ में साफ दिखाई दे रहा है। लोग न केवल इसका सम्मान कर रहे हंै बल्कि अपने आपको व अपने परिवार के साथ-साथ देश को बचाने के लिए भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। नजफगढ़ में छुट-पुट घटनाओं को छोड़कर ऐसी कोई घटना नही घटी जिससे यह लगे कि लोग अपने सुरक्षा को लेकर सचेत नही है। मंगलवार को लोगों ने अपना पूरा सहयोग दिया। बाजार व दूकाने पूरी तरह से बंद रही। बाजारों व गलियों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। हालांकि दवाओं की दूकानों व कुछ किरयाणा स्टारों पर लोग दिखाई दिये लेकिन वहां भी पुलिस की उन पर बराबर नजर बनी रही। सुबह के समय नजफगढ़ के छावला स्टैड पर मजदूरों को हटाने के लिए पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा। बाकि पूरा दिन हर तरफ शांति का माहौल बना रहा। इस संबंध में जिला द्वारका पुलिस उपायुक्त अंटो अलफोंस ने नजफगढ़ की जनता का आभार जताया और आगे भी लोगों से इसी तरह के सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि जब तक आम आदमी इसकी अहमीयत नही समझेगा तब तक कोई भी काम सफल नही हो सकता।
More Stories
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निम्नतम स्तर 85.73 पर पंहुचा रूपया
फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Myntra के साथ हुआ 50 करोड़ का स्कैम
सच में कोरोना से बढ़ा हार्ट अटैक का खतरा, नए शोध में हुआ खुलासा