नजफगढ़ मैट्रो न्यूज /नजफगढ़/शिव कुमार यादव/- नजफगढ़ देहात को जल्द ही आधुनिक साज-सज्जा व हाई टेक तकनीक से लैस मोटर वाहन रजिस्ट्रेशन अथाॅरिटी की सौगात मिलने वाली है। उक्त अथाॅरिटी का निर्माण नजफगढ़ विधानसभा के झाड़ौदा गांव में सरकार द्वारा कराया गया है। इसमें अथाॅरिटी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस अथाॅरिटी में टेस्ट ड्राईव सीसीटीवी व सैंसर की निगरानी में ही होंगे और जो लोग दो नंबर से ड्राईविंग लाईसेंस बनवाया करते थे अब उनकी व दलालों की यहां दाल नही गल पायेगी।
झाड़ौदा अथाॅरिटी में काम शुरू होने के क्यास तो काफी समय से लगाये जा रहे थे। लेकिन हर बार उसके उद्घाटन की तारीख आगे ही खिसक गई। हालांकि झाड़ौदा अथाॅरिटी बनकर पूरी तरह से तैयार है और पिछले तीन महीने से एक इंस्पेेक्टर के नेतृत्व में पूरा स्टाफ भी तैनात है लेकिन काम नही हो रहा है। इस संबंध में जब द्वारका अथाॅरिटी के एमएलओ मुकेश बुधीराजा से बात की गई तो उन्होने बताया कि चुनावों से पहले झाड़ौदा अथाॅरिटी में काम होना शुरू हो जायेगा। लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कब इसका उद्घाटन होगा। यह निर्णय दिल्ली सरकार को करना है। वैसे अथाॅरिटी में स्टाफ ने बैठना शुरू कर दिया है। यहां बता दें कि झाड़ौदा अथाॅरिटी पूरी तरह से आधुनिक तकनीक पर आधारित है। इसमें छोटे व मिडियम वाहनों के ड्राईविंग टेस्ट के ट्रैक के साथ ही बड़े वाहनों का ट्रैक भी बनाया गया है। हर ट्रैक पर पीली पट्टी के साथ सैंसर व सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है जिसकारण न तो अधिकारी टेस्ट ड्राईव के दौरान किसी पर मेहरबानी दिखा सकते है और न ही कोई दलाल किसी के लाईसेंस बनवाने का दावा कर सकता है अर्थात् जो काबिल है अब उसी का लाईसेंस बनेगा। अथाॅरिटी परिसर को आधुनिक साज-सज्जा के अनुरूप तैयार किया गया है। लेकिन एक बात जो खटक रही है वह है यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने का कोई इंतजाम नही है। अथाॅरिटी में अंदर इतनी ही जगह है कि आवेदन कर्ता जाये और अपना काम कराकर निकल जाये। अगर किसी को इंतजार करना पड़ा तो उसके लिए अभी बैठने की कोई व्यवस्था दिखाई नही दे रही है। इस अथाॅरिटी में क्या-क्या काम हो पायेगा यह अभी कहना मुश्किल है। लोग यह भी जानने को इच्छुक है कि यहां सिर्फ लर्निंग लाईसेंस ही बनेगे या फिर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी होगा। और क्या पक्के लाईसेंस भी यहां बन पायेंगे। इसका जवाब अभी किसी अधिकारी के पास नही है।
अथाॅरिटी के निर्माण में हरियाली का रखा गया है विषेष ध्यान
-ट्रैक के बीच में आने वाले पेड़ों को भी रखा गया है संभालकर
झाड़ौदा अथाॅरिटी में एक सबसे खास बात यह है कि अथाॅरिटी में ट्रैक निर्माण के दौरान ट्रैक के बीच में आने वाले पेड़ों को काटने की बजाये ट्रैक को ही इस तरह से बनाया गया है कि पेड़ या तो डिवाइडर के बीच में आये है या फिर किनारे पर जिससे ट्रैक पर सड़क का सही अनुभव हो रहा है। इसकी लोग व झाड़ौदा निवासी प्रशंसा कर रहे हैं।
More Stories
दीनपुर गांव व श्यामविहार कालोनी ने दिया सोमेश शौकीन को अपना समर्थन
कैग रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट की फटकार पर भाजपा ने आप को घेरा
पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह को दिग्गजों ने किया नमन
नजफगढ़ देहात के लिए अच्छी खबर – दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन का विस्तार रावता मोड़ और जाफरपुर तक होगा!
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान