नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- नंगली सकरावती निगम वार्ड में जब से पार्षद के पति सुखबीर शौकीन को कोरोना वायरस हुआ है तब से वार्ड मे एक के बाद एक समस्या बढ़ती जा रही है। यासकर दीनपुर गांव की बात करे तो गांव मे सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसकारण दीनपुर एक्सटेंशन के सामने नजफगढ़-गुड़गांवा मुख्य मार्ग पर कई दिनों से गंदा पानी भरी है लेकिन अभी तक कोई भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है। हालांकि वहां से रोजाना पुलिस अधिकारी व दूसरे विभागों के अधिकारी भी गुजरते है लेकिन किसी का भी इस ओर ध्यान नही जा रहा है। जिसकारण लोग परेशानी झेल रहे हैं।
इस संबंध में दीनपुर एक्सटेंशन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कमलदीप यादव ने बताया कि जब से दीनपुर में कोरोना संक्रमण का केस सामने आया है तब से वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो गई है। हालांकि होना ये चाहिए था कि वार्ड में सफाई का ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए था लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है। वहीं दुर्गा विहार एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सत्यदेव यादव का कहना है कि दीनपुर गांव में व इसके आसपास के क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया जा रहा है। कई दिनों से नजफगढ़-गुड़गांवा मार्ग पर नाले का गंदा पानी भरा है। हालांकि इसी मार्ग पर आगे चलकर छावला थाना भी है और यहां कई अस्पताल भी है लेकिन फिर भी निगम अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। दीनपुर निवासी सोनू, विक्रम सिंह व जगदीश ने बताया कि इस संबंध में निगम अधिकारियों को सूचित भी किया गया है लेकिन अभी तक कोई नही आया है। इस मुख्य मार्ग से गुजरने वाले राहगीर व वाहन बच-बचकर निकलते है। समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि सड़क पर भरे गंदे पानी से अब आसपास के क्षेत्रों में महामरी फैलने खतरा मंडरा रहा है। मच्छर व मक्खियों ने तो लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। अब कोरोना से खौफ खाये बैठे लोग इस गंदे पानी के जलभराव को लेकर काफी डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि यहां से रोजाना पुलिस के अधिकारी गुजरते है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है। लोगों ने विधायक गुलाबसिंह व एसडीएम से इस समस्या पर ध्यान देने व हल कराने का अनुरोध किया है।
More Stories
टैक्स स्लैब में हुआ बड़ा बदलाव, जाने टैक्स दरें..
भरत सिंह के सपनों को करेंगे पूरा- नीलम कृष्ण पहलवान
नजफगढ़ में पत्रकार-नागरिक वार्ता के साथ मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस
सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर ‘महालक्ष्मी योजना’ की दी जानकारी
’कांग्रेस की साजिश से घटी हिंदुओं की आबादी’- एबीएसएस
एक अरब वर्षों में पहली बार दो जीवनरूप एक जीव में हुए विलीन