
उत्तराखंड/पिथौरागढ़/- दीपावली को बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। जिलेभर में प्रकाश पर्व दीपावली धूमधाम से मनाया गया। इस बार जिलेभर में डेढ़ से दो करोड़ रुपये के पटाखे जलाने का अनुमान है। दीपावली का कुल कारोबार 15 करोड़ रुपये से ऊपर होने का अनुमान है। दीपावली का कुल कारोबार पिछले वर्ष की तुलना में 3 करोड़ रुपये अधिक है।
दीप पर्व पर लोग सुबह से ही दुकानों में खरीददारी के लिए पहुंचने लगे थे। जिला मुख्यालय के देवसिंह खेल मैदान में पटाखा बाजार लगा था। पटाखा बाजार में देर शाम तक लोगों ने खरीददारी की। शाम होते-होते घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान बिजली की रोशनी से जगमग हो गए। शाम को लोगों ने क्षेत्र के मंदिरों में दीये जलाए। घरों में मां महा लक्ष्मी की पूजा की। इसके बाद पटाखा फोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। गंगोलीहाट, गणाईगंगोली, बेड़ीनाग, थल, डीडीहाट, नाचनी, अस्कोट, मुनस्यारी, मदकोट, धारचूला, जौलजीबी, बलुवाकोट, कनालीछीना, झूलाघाट, वड्डा समेत तमाम बाजारों में खूब भीड़भाड़ रही। लोगों ने देर शाम तक खरीददारी की।
एसएसबी के अधिकारियों को बांटी दिवाली की मिठाई
धारचूला। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने दीपावली पर्व पर एसएसबी के अधिकारियों ने नेपाल प्रहरी के अधिकारियों को मिठाई बांटी। एसएस के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नेपाल प्रहरी के नायब उप निरीक्षक डंबर बहादुर बिष्ट को मिठाई सौंपी और दीपावली की शुभकामना दी। इस दौरान दोनों देशों के सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।
More Stories
रंगभरनी एकादशी पर बांके बिहारी के दर्शन करने पंहुचें लाखो श्रद्धालु
उत्तराखंड के सीमांत गांवों को मिलेगी बूस्टर डोज
सीएम धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव-2023 का शुभारंभ
पहाड़ों में भीषण जलसंकट की आहट, कई-कई किलोमीटर चलकर पानी का जुगाड़ कर रहे लोग
उत्तराखंड में बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़, अनफिट वाहनों में स्कूल जा रहे स्कूली बच्चे,
देहरादून के ब्राइट एंजल स्कूल में निरिक्षण के लिए पंहुची बाल आयोग की टीम, मिली अनिमित्ताएं