नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/द्वारका/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- द्वारका जिला पुलिस ने एक बार फिर ड्रग्स व विदेशी नागरिक गठजोड़ पर प्रहार करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल ने मोहन गार्डन से एक विदेशी नागरिक से 10 किलो 688 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 106 करोड़ रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी अवैध नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर जॉर्ज उचेना नवादिएग्वु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी भी जबत कर ली है। आरोपी 2018 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था लेकिन वीजा खत्म हो जाने के बाद भी अवैध रूप से देश में रह रहा था और ड्रग पेडलर का काम कर रहा था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल जिला में अवैध विदेशियों और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़़ी में द्वारका एंटी नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 किलो 688 ग्राम उच्च क्वालिटी की हेरोइन जब्त की है। एंटी नारकोटिक्स के एसआई सुभाष चंद को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक मोहनगार्डन में स्कूटी से हेरोइन की सप्लाई करने आयेगा। एसआई ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों की दी जिसपर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह ने सेल ने इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जिसमें एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में एएसआई विनोद कुमार, सिपाही कुलदीप, हेतराम, रवि कुमार, प्रमोद कुमार और मुकेश की टीम ने कार्यवाही कर मोहन गार्डन में प्लॉट 29 ए-2 पर एक नाइजीरियन नागरिक स्कूटी पर आया तो टीम ने उसे पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उससे 10 किलो 688 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जॉर्ज उचेना न्वादिएग्वु पुत्र न्वादिएग्वु निवासी उली, अवका, अंम्बरा राज्य, नाइजीरिया, आयुः- 49 वर्ष बताया है। आरोपी ने बताया कि भारत के विभिन्न बंदरगाहों के माध्यम से भारत में प्रतिबंधित पदार्थ आया था और मूल रूप से अफ्रीका महाद्वीप से आया था। द्वारका जिले में पुलिस की भारी कवायद के कारण आरोपी मित्र एमेका भारत छोड़कर वापस नाइजीरिया चला गया। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि भारत छोड़ने से पहले उसके दोस्त ने उसे यह खेप इन प्रतिबंधित पदार्थों की बिक्री के लिए दी थी और उसे एक हिस्सा दिया था। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
- अवैध विदेशी नागरिक से बरामद की उक्त हेरोइन, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी 106 करोड़ रूपये बताई जा रही कीमत
More Stories
‘कांग्रेस का वोट बैंक मत बनो…’, मुस्लिमों को चेतावनी देते हुए राहुल गांधी पर भड़के किरेन रिजिजू
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में भीषण धमाका, 7 मजदूरों की मौत; कई घायल
बिग बॉस के अंगने में ‘गधे’ का क्या काम है! क्या कंटेस्टेंट्स के साथ होगी जानवरों की एंट्री?
पहले बयानबाजी…अब बढ़ा रहे हैं दोस्ती का हाथ, आखिर क्यों बदल रहा है मुइज्जू का रुख?
मंगलवार के दिन कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते है आपके सितारे
त्योहारों से पहले सब्जियों ने लगाया शतक, सेब को पछाड़कर और ‘लाल’ हुआ टमाटर