नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में चलती कार में एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक कार में दो लोगों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को नौकरी देने के नाम पर शहर लेकर आए थे। ये सभी उत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर के रहनेवाले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने 16 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर चिकित्सकीय जांच कराया गया। वहीं उससे बातचीत की गई और परामर्श दिया गया। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत और उसकी चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धौंस-धमकी) का मामला दर्ज कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने एक आरोपी का नाम लिया था और कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया था। अधिकारी ने कहा कि कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस की एक टीम ने इन लोगों का पता लगाया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
-दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दो युवकों ने 35 वर्षीय महिला को नौकरी देने के नाम पर बुलाया था दिल्ली
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी