नजफगढ़ मेट्रो न्यूज/नार्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने शास्त्री नगर से एक व्यापारी की दुकान से 3 लाख रूपये चुराकर भागने वाले उसके नौकर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने आरोपी नौकर से 2,44,500 रूपये बरामद कर लिए हैं। बाकी की रकम के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में नार्थ जिला डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि 5 जनवरी को सुमत प्रकाश बंसल निवासी रोहिणी ने सराय रोहिल्ला थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद करके घर गया था और जब अगले दिन दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और कैश काउंटर से 3 लाख रूपये गायब है। जब उसने अपने नौकर जोगेंद्र को फोन लगाया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसएचओ सराय रोहिल्ला लोकेंद्र सिंह व एसीपी राकेश कुमार त्यागी ने एक टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। टीम ने आरोपी की काल डिटेल और सर्विलांस के माध्यम से उसकी लोकेशन का पता लगाया और उसे 2,44,500 रूपये के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान योगेंद्र पुत्र सर्बजीत निवासी रागी द्वारा जिला अंबेडकर नगर यूपी के रूप में की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी