नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/गुवहाटी/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- रविवार को नई दिल्ली के लोधी गार्डन में आयोजित हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के 18वें संस्करण मेे बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने अपना परचम फहराया है। यहां बता दें कि हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट पिछले 17 वर्षों से 2003 में एशियन मैराथन चैंपियन डॉ सुनीता गोदारा द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए लिया गया था।
रविवार को लोधी गार्डन में डॉ सुनीता गोदारा द्वारा 10 कि मी और 5 कि मी रन का आयोजन कराया गय। इस आयोजन में अलग अलग ग्रूपो से 50 धावको ने दौड़ में भाग लिया बाकी ने अलग अलग जगहों पर वर्चुअल रन कर इस मेे भाग लिया। इसमें बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावको ने लोधी गार्डन मेे नशों के खिलाफ दौड़ लगायी और मैडम सुनीता गोदारा की आगवायी मे संदेश देते हुए नशों का नाश करने में सहयोग की अपील की। 10 कि मी की दोड में बी० आर० जी० ग्रुप के चेतन ने ओपन वर्ग मेे तीसरा स्थान, वहीं 40 प्लस वर्ग मेे बी आर जी ग्रुप के राकेश डबास ने पहला, सुरेश राठी नेे दुसरा और 50 प्लस वर्ग मेे मुकेश दहिया ने पहला, सुदेश तोमर ने दुसरा व महिला वर्ग मेे सुरभी शर्मा ने 5 कि. मी. मेे प्रथम स्थान प्राप्त कर बहादुर गढ़ रनर्स ग्रुप और बहादुर गढ़ का नाम रोशन किया।
दीपक छिल्लर ने कहा कि नशे का सेवन करने वाला व्यक्ति मौत की तरफ धकेला जाता है। नशे के आदी व्यक्तियों का समाज में कोई सरोकार नहीं रहता। इसका नुकसान परिवार के लोगों को झेलना पड़ता है। उन्होने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद मेे हिस्सा लेकर युवा वर्ग नशे से बचकर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है।
More Stories
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़ा एक अहम किस्सा
दिल्ली में पूर्वांचलियों के नाम काटने की बीजेपी की साजिश का आरोप, केजरीवाल ने उठाए सवाल
कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाईटेक नकल, परीक्षा में ChatGPT से नकल करते पकड़ा गया छात्र
रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस में नशे का कारोबार कर रहे दो तस्करों को 58 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 के लिए लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी