
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नाॅर्थ जिला/नई दिल्ली/शिव कुमार यादव/भावना शर्मा/- दिल्ली पुलिस ने छोटे-मोटे अपराधों में शामिल और अपराध की जिंदगी छोड़ चुके नाबालिग व सीसीएल युवाओं के लिए प्री-वर्चुअल जाॅब फेयर का आयोजन किया। इस जाॅब फेयर का आयोजन नाॅर्थ जिला में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस एन श्रीवास्तवा व दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देशानुसार किया गया। इस आयोजन में पूरी दिल्ली से करीब 600 युवाओं ने भाग लिया। जाॅब फेयर का आयोजन 2 नवंबर से 4 नवंबर तक किया गया।
इस अवसर पर सीपी एस एन श्रीवास्तवा ने कहा कि बच्चों आप अपना पुराना जीवन भुलाकर एक नई शुरूआत करने जा रहे हो। इसके लिए मै आपके सुनहरे भविष्य की कामना करता हूं। मेरा ऐसा मानना है कि आपका भविष्य अब आपके हाथ में है और पूरी उम्मीद करता हूं कि आप सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। इस जाॅब फेयर का आयोजन नाॅर्थ जिला के डीसीपी व युवा के डिप्टी नोडल अधिकारी अंटो अलफोंस की देखरेख में सिविल लाईनस अलीपुर रोड़ के गो मैस में किया गया। जाॅब फेयर तीन दिन तक चला जिसमें देष की 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर युवाओं का इंटरव्यू व काउंसिलिंग की। कंपनियां चयनित होने वाले युवाओं को 16000 से 20000 हजार तक वेतन देगी। साथ ही युवाओं को एसी व रेफ्रीजिरेटर सर्विस, टेलरिंग, फिल्ड टेक्निशियन कम्पूयटर पेरीफेरी, डाटा इंटरी का भी प्रशिक्षण दिया गया। जाॅब फेयर के प्रथम सत्र में संयुक्त पुलिस आयुक्त व नोडल आफिसर डी सी श्रीवास्तवा ने वर्चुअल मिटिंग में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए यह आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी एक अच्छी व इज्जत की जिंदगी जीने के हकदार है और पुलिस आप लोगों को अच्छी जिंदगी देने के लिए काम कर रही है। उन्होने युवाओं को वर्चुअल इंटरव्यू की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि जो भी युवा इस जाॅब फेयर में चयनित होगा उसे नौकरी जरूर मिलेगी और भविष्य में युवाओं की भलाई के लिए दिल्ली पुलिस इस तरह के जाॅब फेयर का आयोजन करती रहेगी।
इस आयोजन में जिला ज्युवेनाईल अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस संबंध में डीसीपी अंटो अलफोंस ने बताया कि आयोजन पूरी तरह से सफल रहा और नाबालिगों व युवाओं ने पूरे उत्साह व विश्वास के साथ इसमे भाग लिया और अपनी सकारात्मक सोच प्रकट की। उन्होने कहा इस आयोजन में चयनित किये गये युवाओं को मंत्रणा के बाद सुचित किया जायेगा। और उन्हे प्रशिक्षित भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि दिल्ली पुलिस समाज से भटके युवाओं को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजन समय-समय पर दिल्ली पुलिस करती रही है। उन्होने आयोजन में भाग लेने के लिए सभी का आभार भी प्रकट किया।
More Stories
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
संस्कृत का विरोध भारत और भारतीयता का विरोध है : प्रो. मुरलीमनोहर पाठक
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हसन, कर्नाटका में अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय का किया उद्घाटन
भाजपा ने लूटा न्यू इंडिया बैंक’, राउत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना; पीएम मोदी से भी पूछे तीखे सवाल
बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन
यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हुआ रूस, सऊदी अरब में होगी क्रेमलिन और अमेरिकी अधिकारियों की बैठक