

नजफगढ़ मैट्रो न्यूज/नजफगढ़/भावना शर्मा/- हर साल की भांति भाद्रपद शुक्ल कर द्वितीया को ढांसा व ईस्सापुर गांव में दादा बूढ़े के मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दादा के सामने माथा टेक कर अपने परिवार की कुशलता की मन्नत मांगी। लेकिन भक्तों के साथ-साथ इंद्र देव ने भी दादा की हाजिरी लगा कर भक्तों को उमस व गर्मी से निजात दिलाई। अचानक आई इस बरसात को ग्रामीण शुभ संकेत मान रहे है। मेले की ऐसी मानता है कि जो भी यहां माथा टेक कर दुआ मांगता है, दादा उनकी दुआ को वरदान में बदल देते हैं।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों ने भक्तों व श्रद्धालुओं का जमकर मनोरंजन किया। मेले की आयोजक समिति के सदस्य सचिन डागर, ईश्वर डागर, विरेन्द्र डागर, जसबीर, ओमबीर व सतबीर ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है। साथ ही भक्तों की सेवा के लिए श्रद्धालुओं ने मेले में जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया है। वही पेयजल व दवाईयों का प्रबंध निगम प्रशासन की तरफ से किया गया है। हालांकि पंडालों में गर्मी से निपटने के ऊपाय किये गये थे लेकिन इंद्र देव ने अपनी हाजिरी लगा कर भक्तों को गर्मी व उमस से निजात दिला दी।
वहीं मेले में हर बार की तरह दंगल का भी आयोजन किया गया जिसमें कई राज्यों के अनेकों पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाकर न केवल दर्शकों को अचंभित किया बल्कि विरोधियों को भी पस्त कर दिया। दंगल में 21000 की दो कुश्ती, 31000 की एक कुश्ती, 51000 की दो कुश्ती व 101000 रूपये की कुश्तीयों का आयोजन किया गया। फाईनल कुश्ती मनीष पहलवान लीलू अखाड़ा व कृष्ण पहलवान बईयापुरियां के बीच खेली गई।
More Stories
राहुल गांधी ने रचा इतिहास, लाल चौक पर दूसरे कांग्रेसी नेता ने फहराया तिरंगा,
पंजाब व दिल्ली में कई बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की थी योजना
नीलम कृष्ण पहलवान हवन-यज्ञ के साथ किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
नजफगढ़ क्षेत्र में 13 वर्षीय लड़के ने लगाई फांसी, मौत से पहले बनाया वीडियों
भाभी के साथ रेप के आरोपी को हिरासत के बाद पुलिस ने छोड़ा
उभरता खिलाड़ीः अंडर-14 स्कूल गेम्स में नैतिक मुदगल ने 400 व 600 मीटर में जीता गोल्ड