-भिवानी, गुरुग्राम, नारनौल, कोच्चि और उत्तराखंड में दिखाया शानदार प्रदर्शन

बहादुरगढ़/शिव कुमार यादव/- टीम बीआरजी (बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप) के धावकों ने पूरे देश में अपनी फिटनेस, मेहनत और दृढ़ निश्चय का परचम लहराया। नोएडा, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली के बड़े इवेंट्स के लिए अब टीम पूरी तैयारी में जुटी है!

इस संबंध में दीपक छिल्लर (ग्रुप संचालक) ने कहा कि “यह सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि एक जज़्बा है। ’मिशन फिट बहादुरगढ़’ को आगे बढ़ाने और पूरे देश को फिटनेस व हेल्दी लाइफस्टाइल के प्रति जागरूक करने का!“

शानदार उपलब्धियां (16 फरवरी 2025)ः
-भिवानी हाफ मैराथन (कैंसर जागरूकता अभियान)
-रोहित दहिया, 21 किमी (ओपन कैटेगरी) में द्वितीय स्थान
-रणबीर सांगवान (55$), 21 किमी में द्वितीय स्थान
-ब्रह्म प्रकाश मान (55$), 21 किमी में तृतीय स्थान
-कृष्णा (महिला 55$), 10 किमी में प्रथम स्थान
-ब्रह्म प्रकाश मान को “फिट डैड“ टाइटल और 7500 रूपये पुरस्कार

कन्या-ए-थॉन हाफ मैराथन, गुरुग्राम (महिला सशक्तिकरण)
-सनी, 21 किमी (ओपन कैटेगरी) में द्वितीय स्थान
-अबास, 21 किमी (ओपन कैटेगरी) में तृतीय स्थान
-गुलाब सिंह (30$), 10 किमी में द्वितीय स्थान
-विजेंदर सिंह (45$), 10 किमी में द्वितीय स्थान
-सुनील सिकरी (60$), 10 किमी में तृतीय स्थान
-संजू सैनी (अंडर 18), 5 किमी में द्वितीय स्थान

5 किमी (45$ आयु वर्ग) बीआरजी का क्लीन स्वीप!
-राजेश कुमार, प्रथम स्थान
-रोहतास कुमार, द्वितीय स्थान
-राजिंदर पाल सिंह, तृतीय स्थान

नारनौल हाफ मैराथन
-नरेंद्र जांगड़ा, 21 किमी में प्रथम स्थान
-अंशिका जाखड़ (अंडर 18), 10 किमी में ओवरऑल द्वितीय स्थान और अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान

अन्य उपलब्धियांः
-नरेंद्र पघाल (कोच्चि), शानदार प्रदर्शन
-हीना फौगाट (उत्तराखंड), बेहतरीन प्रदर्शन

अब अगला लक्ष्यः नोएडा, चेन्नई, जयपुर, चंडीगढ़ और दिल्ली के बड़े इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन करने का रहेगा। क्षेत्रवासियों ने टीम बीआरजी को आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।

About Post Author