हजारीबाग/शिव कुमार यादव/- हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ का 58वां स्थापना मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंहुचे। वह गुरुवार की शाम 4.15 मिनट पर हेलीकॉप्टर से हजारीबाग पहुंचे, जहां डीजी नितिन अग्रवाल समेत बीएसएफ के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर गृह मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सुबह परेड ग्राउंड में गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ सांसद जयंत सिन्हा, विधायक डॉक्टर नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल, बाबू लाल मरांडी भी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद गृह मंत्री व डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसएफ का हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड के ऊपर चक्कर लगाता रहा।
इसके कुछ देर बाद बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने उपस्थित सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के प्रति विशेष आभार जताया। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों के कारनामों और उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बात की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के बहादुर जवानों की सराहना करते हुए कहा कि उन्ही भरोसे हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। अमित शाह ने कहा है कि यहां उपस्थित होना उनके लिए खुशी की बात है। उन्होने आगे कहा कि 1900 से ज्यादा प्रहरियों ने जीवन देकर बीएसएफ के उद्घोष वाक्य को पूरा किया है। माइनस 40 से 45 डिग्री तक के टेंपरेचर में काम किया है। बीएसएफ ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। बीएसएफ पर पूरा देश नाज करता है। अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सीमा पर दुश्मन ने जरा भी हलचल की तो बीएसएफ के भरोसे हम आराम की नींद सोते हैं। एक बार सीमा प्रहरी मोर्चे पर हैं, तो किसी को चिंता की बात नहीं। मैं बीएसएफ पर गर्व करता हूं।
पहले बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह दिल्ली स्थित मुख्यालय में होता था। वर्ष 2021 से बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्रों में होना शुरू हुआ। 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और 2023 में हजारीबाग में हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएफ की वार्षिक प्रेस वार्ता को डीजी नितिन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बीएसएफ की 193वीं बटालियन है। जरूरत और आवश्यकता के मुताबिक बीएसएफ की बटालियन का विस्तार किया जा सकता है।
More Stories
द्वारका जिले की एएटीएस टीम ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार
द्वारका जिला की एंटी सेंधमारी सेल ने सक्रिय अपराधी को किया गिरफ्तार
CM योगी का सख्त आदेश: बार-बार चालान कटने पर तुरंत रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस
बांग्लादेश-नेपाल में बज रही दिल्ली-एनसीआर से चुराए मोबाइल फोन की घंटियां
सबसे साफ रही 2024 की हवा, प्रदुषण को लेकर पिछले नौ साल का टूटा रिकार्ड
दिल्ली में भी अतुल सुभाष जैसा केसः कारोबारी ने 54 मिनट का वीडियो बना की खुदकुशी