
नजफगढ़ मैट्रो न्यूज / धनेश प्रभाकर/ रेवाड़ी/- जिला बागवानी विभाग ने प्रदेश सरकार की भावांतर भरपाई योजना की जानकारी गांव खालेटा में एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर में दी। बागवानी विकास अधिकारी डा. प्रेम यादव ने किसानों से कहा कि 15 फरवरी 2020 तक प्याज और टमाटर फसल का भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मंडी में सब्जी के कम भाव के दौरान किसानों का निर्धारित संरक्षित मूल्य का जोखिम को कम करना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए भावान्तर भरपाई योजना में इस बार किन्नू व अमरूद फल और सब्जियां गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैगन, फसलो को भी शामिल किया गया है। उन्होने बताया कि इसमें पहले चार फसलें टमाटर, प्याज, आलू एवं फूलगोभी शामिल थी। भावान्तर भरपाई योजना के तहत अब दो फलो किन्नू व अमरूद और चार सब्जी फसल आलू, टमाटर, प्याज, गोभी, गाजर, मटर, शिमला मिर्च व बैगन समेत कुल 10 फसलें शामिल हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इसमें पट्टेदार व बटाई पर जमीन लेने वाले किसान भी लाभ ले सकते है।
डा. यादव ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, बैक की पास बुक की प्रति तथा जमीन से संबधित (किला नंबर, खसरा नंबर, खेवट नंबर) जानकारी लेकर मंडी व अपने गांव के सीएससी सेंटर से पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग के कर्मचारी भी गांव -गांव जाकर भावान्तर भरपाई योजना का पंजीकरण एंव भौतिक सत्यापन का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि किसान फल व सब्जी की खेती करने के लिए मिनी व ड्रीप फव्वारा सिस्टम जरूर लगवाएं। जिसमें सरकार की तरफ से 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।
उद्यान विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना में विभाग द्वारा प्याज, टमाटर के लिए 15 फरवरी 2020 शिमला मिर्च व बैगन के लिए 15 मार्च 2020 व अमरूद के लिए 15 मई 2020 पंजीकरण की अन्तिम तिथि है। सरकार द्वारा आलू, बैगन व टमाटर फसल के लिए 500 रूपये प्रति क्विटंल गोभी के 750, गाजर के 700, मटर व किन्नू के लिए 1100, प्याज के 650, शिमला मिर्च के 900, अमरूद के लिए 1300 रूपये प्रति क्विटंल संरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सरकार द्वारा आलू की फसल का मूल्य 500 रूपये प्रति क्विटंल तथा 120 क्विटंल प्रति एकड़ है। इस मौके पर फसल अवशेषों को न जलाने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस जागरूकता शिविर में सरंपच सत्यरूप, संजय, हरिकेश, सत्यपाल, धन सिंह, राम सिंह, रामपत, जयसिंह समेत अन्य किसानों ने भाग लिया।
रेवाड़ी फोटो 2: खालेटा में भावांतर भरपाई योजना की जागरूकता शिविर में जानकारी लेते किसान।
—————–
More Stories
उन्नत प्याज की खेती को लेकर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
गुरुकुल मंझावली में नर से बनता है नारायण- डॉ.रमेश कुमार
हरियाणा का बिना खर्ची-पर्ची सरकारी नौकरी देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड : प्रधानमंत्री’
बालोर गांव के पास अवैध पीवीसी मार्केट में एकबार फिर लगी भीषण आग
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर महाधरना
हिसार नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण पोपली ने संभाला पदभार