
DJL¸FZO»F IZY ÀFF±F °FøY¯F ¹FFQ½F RYFZMXFZ ´FdSªF³F õFSF CX´F»F¶²F
नजफगढ़ मैट्रो/नजफगढ़/- नजफगढ़ देहात अब किसी पहचान का मौहताज नही रहा है। खेल के मामले में आये दिन नजफगढ़ देहात के खिलाड़ी कोई न कोई उपलब्धि हासिल कर ही रहे हैं। इसी कड़ी में नजफगढ़ देहात में मटियाला विधानसभा क्षेत्र के पपरावट गांव के खिलाड़ी तरूण यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कतर में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता है। गांव लौटने पर ग्रामीणों ने तरूण का भव्य स्वागत करते हुए उसे भविष्य का खिलाड़ी बताया है।
कतर में आयोजित प्रतियोगिता में कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। तरूण के इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीतने से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। और ग्रामीणों ने उसका भव्य स्वागत किया। तरूण ने गुरूग्राम के सेक्टर-23 स्थित आइटीएम शिक्षण संस्थान से बीटेक किया है। इसके बाद तरूण ने नौकरी करने की बजाये शूटिंग में अपना कैरियर बनाने का मन बनाया और प्रतियोगिताओं के अनुरूप अभ्यास करने लगे। 2017 में तिरूवंनतपुरम में आयोजित 62वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तरूण ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। जिसे देखते हुए उसे इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। गांव में स्वागत के दौरान तरूण ने कहा कि ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना ही उसका लक्ष्य व सपना है। वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तरूण ने इस सफलता के लिए परिवार के सहयोग को श्रेय दिया है।
More Stories
विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी, दिल्ली टीम के साथ शुरू की ट्रेनिंग
दिल्ली में मतदान के दौरान नहीं बिकेगी शराब! 4 दिन रहेगा ड्राई डे
बीआरजी पॉइंट सेक्टर 9 में कराया गया “आईओएन का ट्रेनिंग रन
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के सामने खड़ा होने से किया मना, वजह जान आप भी हो जाएंगे उनके कायल
क्या रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद से की सगाई, खबर में कितना है सच?
“बीआरजी जो जीता वही सिकंदर“ का 21 दिन का रनिंग उत्सव शुरू